शहर में जलभराव की समस्या जल्द होगी दूर: आशा शर्मा

-मेयर ने अधिकारियों संग किया नालों का निरीक्षण, एनसीआरटीसी द्वारा डाली जा रही पाइप लाइन का कार्य 15 जून तक पूरा करने के निर्देश।

गाजियाबाद। बरसात के दिनों में शहर में जलभराव की समस्या दूर करने के लिए नगर निगम ने अब पूरी तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार को मेयर आशा शर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ नालों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शहर में जल भराव की समस्या जल्द दूर हो जाएगी। शहर में जल निकासी के लिए एनसीआरटीसी द्वारा डाली जा रही पाइप लाइन का कार्य 15 जून तक पूरा करने के निर्देश दिए। मेयर आशा शर्मा ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द कार्यों को पूरा किया जाए। मेयर ने सिर पर हेट लगाकर नाले में डाली जा रही पाइप लाइन का निरीक्षण करने पहुंंची। इसके अलावा शहर के विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किया। जस्सीपुरा मोड़ से नया बस अड्डा होते हुए मेरठ रोड तिराहे तक नाले का निरीक्षण किया। इस नाले पर अतिक्रमण होने और नाला पूरी तरह से गंदगी से अटा मिला। नाले में कूड़ा पड़ा होने पर मेयर ने अधिकारियों एवं स्थानीय लोगों से बात की। नाले के ऊपर अतिक्रमण होने से सफाई नहीं होने की बात सामने आई। मेयर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को 24 घंटे में नाले की सफाई कराने के निर्देश दिए।

नाले पर अतिक्रमण को टीम के साथ मिलकर तत्काल हटाया जाए। शहर में जल निकासी के लिए यह महत्वपूर्ण नाला हैं। नाला चोक होने से लगभग 10 वार्डों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न होती है। पटेल नगर में पिछले साल जलभराव हुआ था। एनसीआरटीसी द्वारा रैपिड रेल के निर्माण किए जाने के चलते नाला बंद कर दिया गया था। मेयर ने एनसीआरटी के इंजीनियर अभिषेक एवं निगम अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर जायजा लिया। लगभग 400 मीटर लंबाई में पाइप डालने के लिए निर्देशित किया था। ताकि बरसात में जल भराव न हो सके। यहां पर कुछ दिन पहले नाले में पाइप लाइन डालने का कार्य शुरू कराया था।

निरीक्षण के दौरान 1800 एमएम के पाइप डालने का कार्य चलता पाया गया। करीब 150 मीटर लंबाई में कार्य हो चुका हैं। वहीं, यह लगभग 250 मीटर लंबाई में कार्य पूरा होना है। पाइप का मिलान पटेल नगर गैस एजेंसी से मेरठ रोड तिराहे तक किया जाएगा। इस कार्य के होने के बाद पटेल नगर और लोहियानगर में बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या नहीं हो पाएगी। महापौर ने नाले का कार्य 15 जून तक कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, जलकल महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी, निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता फरीद अख्तर जैदी, जलकल अधिशासी अभियंता योगेंद्र यादव, सहायक अभियंता आश कुमार, सहायक अभियंता देवी सिंह, एनसीआरटीसी के अभियंता अभिषेक, सफाई निरीक्षक अशोक कुमार, अवर अभियंता योगेंद्र कुमार, अवर अभियंता एसके सरोज आदि अधिकारी मौजूद रहे।