रेलवे विभाग से समन्वय कर दूर होगी जलभराव की समस्या

-नगरायुक्त ने लिए त्वरित फैसले, नागरिकों को राहत

गाजियाबाद। वार्ड संख्या-58 कोट गांव में पार्षद अभिषेक चौधरी व नागरिकों द्वारा जल निकासी की समस्या के संबंध में नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर से निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण कर नगरायुक्त तथा संबंधित अधिकारियों ने रेलवे ट्रैक के नीचे से जाने वाले नाले की सफाई तथा आवश्यकतानुसार मरम्मत के लिए योजना बनाई ताकि नागरिकों को लाभ प्राप्त हो। साथ ही रेलवे विभाग से समन्वय स्थापित करने के लिए भी कार्ययोजना बनाई गई। संबंधित अधिकारी को नगरायुक्त द्वारा रेलवे विभाग को पत्र लिख आवश्यक कार्यवाही कर नाले की सफाई तथा आवश्यक मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए ताकि वार्ड संख्या-58 कोट गांव के नागरिकों को जलभराव की समस्या से छुटकारा दिलाया जा सके। नागरिकों द्वारा नगरायुक्त के तत्काल लिए जाने वाले निर्णय पर खुशी जाहिर की गई। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश ने बताया कि उक्त स्थान पर रेलवे ट्रैक के नीचे से नाला निकल रहा है, जिस कारण रेलवे विभाग की अनुमति के बिना सफाई कराना असंभव हो रहा था, किंतु निरीक्षण के उपरांत अब शीघ्र रेलवे विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य कराया जाएगा। उधर, वार्ड संख्या-16 मोरटा में पार्षद तथा नागरिकों द्वारा जल निकासी की कार्यवाही में स्वयं भी सहयोग करने के लिए नगरायुक्त के सामने पुन: कार्य प्रारंभ कराने के लिए निवेदन किया गया। इस पर नगरायुक्त ने ग्राम में जल निकासी के लिए टीम लगा दी थी, किंतु कुछ ग्राम वासियों द्वारा सहयोग न किए जाने पर समस्या ज्यों की त्यों रही। ग्राम वासियों को कठिनाई का सामना करना पड़ा तथा नगर निगम का सहयोग न किए जाने पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने लगी थी। नगरायुक्त द्वारा डॉ मिथिलेश नगर स्वास्थ्य अधिकारी तथा उद्यान प्रभारी डॉ अनुज कुमार सिंह के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया गया तथा तत्काल टीम लगाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार नगर आयुक्त द्वारा अन्य कई वार्डों में भी तत्काल कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों को दिए तथा क्षेत्रीय जनता से डायरेक्ट समन्वय स्थापित कर उनकी समस्याओं को निस्तारित करने के लिए कार्यवाही की गई।