गाजियाबाद के म्युनिसिपल कमिश्नर आईएएस डॉ. नितिन गौड़ की सादगी के खूब हो रहे चर्चे

बिना ड्राइवर खुद ही गाड़ी चलाकर निकल पड़ते हैं शहरवासियों से मिलने, लोगों से लेते हैं फीडबैक, औचक निरीक्षण कर पता लगाते हैं शहर की व्यवस्थाओं का हाल

गाजियाबाद। गाजियाबाद में तैनात आईएएस डॉ. नितिन गौड़ की सादगी की खूब चर्चा हो रही है। म्युनिसिपल कमिश्नर की खुद गाड़ी चलाकर कार्यालय जाने से लेकर शहर में निरीक्षण करने के कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। नगर आयुक्त बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौक चौराहों पर जाकर लोगों से मिल रहे हैं और उन्हें स्वच्छता को लेकर जागरूक कर रहे हैं। डॉ. नितिन गौड़ कभी भी अचानक शहर की व्यवस्थाओं का हाल जानने के लिए सड़क पर निकल पड़ते हैं। वह लोगों से मिलकर शहर की व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लेते हैं और यदि कोई गंदगी फैलाता हुआ मिले तो उसे नसीहत भी देते हैं। सड़क किनारे खाने पीने का सामान बेचने वाले रेहड़ी-पटरी वालों से लेकर दुकानदारों को गाजियाबाद को स्वच्छता में नंबर वन-1 बनाने में योगदान देने की अपील करने के साथ ही गंदगी फैलाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दे रहे हैं। म्युनिसिपल कमिश्नर की इस कार्यशैली का असर अधिनस्थ अधिकारियों पर भी पड़ रहा है। नगर निगम के अधिकारी भी हमेशा अलर्ट मोड में रहते हैं कि पता नहीं कब डॉ. नितिन गौड़ निरीक्षण करने निकल पड़ें और उनकी पोल पट्टी खुल जाये या फिर फटकार ना लग जाये।
युवा आईएएस डॉ. नितिन गौड़ की छवि एक ऐसे अधिकारी की बनी है जो आम शहरवासियों के बीच सहज, सरल हैं। वहीं बेपरवाह और कामचोर अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए बेहद कड़क माने जाते हैं। शहरवासियों की समस्याओं के निस्तारण को प्रथम प्राथमिकता देने वाले म्युनिसिपल कमिश्नर डॉ. नितिन गौड़ शहरवासियों के बीच बेहद लोकप्रिय हो रहे हैं। वह अपने बर्ताव, व्यवहार कुशलता और काम के साथ-साथ सादगी को लेकर भी लोगों के बीच चर्चाओं में हैं। सीमित संसाधन के बावजूद नगर निगम की व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने और फिजूलखर्ची रोककर निगम को कंगाल होने से बचाने के लिए किये प्रयासों की सभी सराहना कर रहे हैं। शहर की स्वच्छता और सफाई व्यवस्था को लेकर डॉ. नितिन गौड़ बेहद ही गंभीर दिखाई दे रहे हैं। शहर की सफाई व्यवस्था में कोई खामी न रहे, इसके लिए खुद प्रतिदिन सड़कों पर उतरकर सफाई व्यवस्था का जायजा लेते रहते है। यदि ड्राइवर, अर्दली और गनर ना हो तो वह खुद ड्राइवर की सीट पर बैठकर शहर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हैं।


आम लोगों से अपील, दुकानदारों को चेतावनी
शनिवार को म्युनिसिपल कमिश्नर नितिन गौड़ एक बार फिर खुद कार चलाकर शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकल पड़े। इस बार उन्होंने गाड़ी की पिछली सीट पर नगर स्वास्थ अधिकारी डॉ. मिथलेश को बैठाकर अपने साथ ले गये। जहां सफाई व्यवस्था में कमी दिखाई दी वहां व्यवस्था सुधारने को लेकर चेतावनी दी और जहां निगम कर्मी सफाई करते मिले उन्हें शाबाशी दी। म्युनिसिपल कमिश्नर ने मोहन नगर, अर्थला, मेरठ रोड तिराहे, ठाकुरद्वारा से होते हुए जीटी रोड तथा रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। साथ ही दुकानों के बाहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारी को गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि कि वह अपनी दुकान के बाहर किसी प्रकार की गंदगी ना होने दें वहीं आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने शहर को गंदगी मुक्त बनाकर स्वच्छ शहर बनाने में योगदान दें। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन तथा मुख्य मार्ग पर मोबाइल रेहड़ी पटरी, व्यापारी, जैस जूस वाले, फल वाले या अन्य सामान विक्रेताओं को अपने आसपास गंदगी ना करने के लिए भी कहां गया तथा मौके पर ही सफाई कराई गई।

गाड़ी में बैठकर जूस पीकर गिलास फेंकने वाले को पढाया स्वच्छता का पाठ
निरीक्षण के दौरान डॉ. नितिन गौड़ की गाड़ी मोहन नगर चौराहा पर पहुंची। इसी दौरान म्युनिसिपल कमिश्नर ने देखा कि गाड़ी में बैठकर जूस पीने वाले व्यक्ति ने गाड़ी से ही गिलास को फेंक कर चलने लगा। तभी म्युनिसिपल कमिश्नर ने गाड़ी रुकवाई और सड़क पर फेके गये गिलास को स्वयं उठाने लगे। उन्होंने गाड़ी में सवार व्यक्ति को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। डॉ. नितिन में गाड़ी में बैठे व्यक्ति से कहा कि यह शहर आपका है, इसे क्यों गंदा कर रहे हो। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी दिन रात काम कर रहे है और आप है कि डस्टबिन होने के बावजूद गिलास को बाहर कहीं और फेंक रहे हो। जब आप लोग शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर जागरुक नहीं होगे, तो बदलाव कैसे आएगा। नगर आयुक्त की बातों से प्रेरित होकर व्यक्ति ने माफी मांगते हुए तुंरत अपना गिलास उठाया और उसे चलती-फिरती रेहडी जूस विक्रेता के पास रखे डस्टबिन में डाला।

वीडियोग्राफी के साथ स्वास्थ्य टीम करें निरीक्षण
म्युनिसिपल कमिश्नर ने स्वास्थ अधिकारी एवं एसबीएम के नोडल प्रभारी डॉ मिथिलेश कुमार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराये जा रहे कामों का निरीक्षण करने और कामों की वीडियोग्राफी कराने को लेकर निर्देश दिए। मार्केट और सार्वजनिक स्थानों पर वीडियोग्राफी के माध्यम से गंदगी फैलाने वाले व्यक्तियों और दुकानदारों की पहचान कर उनसे जुर्माना वसूल किया जाये। म्युनिसिपल कमिश्नर ने सफाई कर्मी को वीडियोग्राफी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गंदगी फैलाने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई करने के साथ-साथ उसे जागरुक भी किया जाएगा। नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। डॉ. नितिन गौड़ का आयुक्त का औचक निरीक्षण ना केवल शहर की गंदगी को साफ करने में सफल हो रहा, बल्कि शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी कर रहा है।