एनएसएस के सात दिवसीय शिविरों में मेवाड़ के विद्यार्थियों ने किये विशेष कार्यक्रम

जन जागरूकता अभियान, नुक्कड़ नाटक के साथ चिकित्सा शिविर में किया जागरुक

गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने 7 दिनों के शिविरों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया। विशेष कार्यक्रमों में प्रार्थना सभा एवं श्रमदान किया। संस्थान की प्राचार्या डॉ. अलका अग्रवाल ने स्वयंसेवकों को पूर्ण निष्ठा, मेहनत एवं सेवा भावना से कार्य करने का संदेश दिया।
जागरूकता अभियान के तहत झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वालों को अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखने, साफ-सफाई, शुद्ध एवं पौष्टिक आहार, अच्छी आदतों का पालन, नशा एवं मादक पदार्थों से दूर रहने की जानकारियां दी गईं। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरुणा अग्रवाल एवं डॉक्टर अल्पना कंसल के सहयोग से एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें महिलाओं और बच्चों की चिकित्सा संबंधी समस्याओं का निवारण कर निशुल्क दवाइयां बांटीं गईं। मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट के सहायक प्रोफेसर परेश मंगेश शहाणे एवं राकेश कुमार राय के सहयोग से एक दिवसीय निशुल्क विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता अभियान भी चलाया गया।

सभी स्वयंसेवकों ने अलग-अलग स्थानों पर मुख्य रूप से आम, अमरूद, आंवला एवं बेल इत्यादि के लगभग 60 वृक्ष लगाये। गरीबों में पुराने व प्रयोग में आने वाले वस्त्रों, खिलौनों एवं घरेलू सामानों का भी वितरण किया गया। महिला जागरूकता एवं सशक्तिकरण अभियान के तहत महिलाओं से संबंधित विभिन्न समस्याओं जैसे कन्या भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीडऩ, यौन उत्पीडऩ, बाल विवाह, विधवा विवाह, बालिका शिक्षा, लिंग-भेद, महिला सुरक्षा एवं सम्मान इत्यादि संबंधी पोस्टर एवं स्लोगन बनाकर जन जागरूकता रैली निकाली गई। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अध्यापक शिक्षा विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राधिका खरबंदा के निर्देशन में तैयार एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जिसमें रिचा, रिनी, निधि, मानसी, निशा, शैफाली, विक्रम, अदनान, साहिल, आकांक्षा एवं शिवानी आदि विद्यार्थियों ने लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया। सभी विशेष कार्यक्रमों का अलग-अलग टीमों के माध्यम से एनएसएस स्वयंसेवकों ने नेतृत्व किया गया। इस विशेष शिविर का आयोजन एवं सफल संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर संस्थान के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ चेतन आनंद एवं अन्य शिक्षकगण भी मौजूद रहे।