संचारी रोगों से बचाव को लेकर विद्यालय में शिक्षक ने अभिभावक को किया जागरुक

गाजियाबाद। मुरादनगर के प्राथमिक विद्यालय खुर्रमपुर प्रथम में संचारी रोग उन्मूलन अभियान पूरे जोर-शोर के साथ चलाया जा रहा है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी त्यागी ने बताया कि विद्यालय में संचारी रोग उन्मूलन अभियान के अंतर्गत नित नई गतिविधियां कराई जा रही हैं ताकि लोगों को रोगों से बचाव और उनके कारणों के प्रति जागरूक किया जा सके और इन रोगों को फैलने से रोका जा सके। इसी के अंतर्गत विद्यालय में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें डब्ल्यूएचओ से ब्लॉक नोडल अमर सिंह यादव, आरपी सिंह एडीओ कृषि संरक्षक एवं ललित कुमार कृषि संरक्षक ने विद्यालय में उपस्थित होकर बच्चो एवं अभिभावकों को संचारी रोग उन्मूलन के लिए विशेष सुझाव दिए। बैठक में चूहे व छछूंदर से होने वाली बीमारियों एवं उनके बचाव के प्रति भी परिचर्चा करते हुए समस्त अभिभावकों एवं बच्चों को जागरूक किया गया।

ग्राम प्रधान विनोद कुमार द्वारा भी ग्राम वासियों एवं अभिभावकों को आश्वस्त कराया गया कि समस्त गांव में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा एवं साथ ही बीमारियों से बचाव के लिए फागिंग कराई जाएगी। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा गांव में घर-घर जाकर दस्तक अभियान चलाया जा रहा जिसके माध्यम से न केवल ग्रामवासियों से बच्चों को विद्यालय में नामांकित कराने की अपील की जा रही है। बल्कि आसपास फैली गंदगी के प्रति भी लोगों को जागरुक किया जा रहा है जिसमें गांव में खुली नालियों, सड़कों पर फैले जलभराव और गंदगी के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए सफाई करने की अपील की जा रही है। ताकि गंदगी से फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम की जा सके। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी त्यागी, ललित कुमार, एडीओ आरपी सिंह, विश्व स्वास्थ्य संगठन से ब्लॉक प्रभारी अमर सिंह यादव, ग्राम प्रधान विनोद कुमार, अर्चना यादव, रुचिका जैन, गीता, अंजू वर्मा, रेणुका, अनिल वर्मा, नवीन कुमार आदि उपस्थित रहे।