मृर्ति क्षतिग्रस्त की सूचना पर पुलिस में मचा हड़कंप

-मूर्तियों को संभालकर सुरक्षित पर रखवाया

गाजियाबाद। विजयनगर थाना क्षेत्र में मृर्ति क्षतिग्रस्त की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वह फैक्ट्री पिछले काफी समय से बंद है और फैक्ट्री के बाहर जो मंदिर स्थापित है वह भी काफी पुरानी है। फैक्ट्री बंद होने के कारण किसी का आना जाना नही है। मंदिर में रखी मूर्ति पुरानी होने के चलते टूट गई है। एसएचओ विजयनगर महावीर सिंह चौहान ने बताया कि सुबह एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि अराजक तत्वों ने मंदिर में रखी मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। ये सूचना पाकर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि राठी फैक्ट्री काफी समय से बंद है और यहां पर जो मंदिर स्थापित है वो भी काफी पुराना है। वहां देखकर पता चला कि वहां रखी मूर्तियां भी काफी पुरानी है। उसके बाद ही पुलिस ने वहां मूर्तियों को संभालकर सुरक्षित स्थान पर रखवाया क्योंकि फैट्री बंद होने के कारण वहां किसी का प्रवेश नहीं है। इसीलिए इस बात की संभावना कम है कि वहां पर किसी ने जानबूझ कर ऐसा किया हो। वहीं एक व्यक्ति ने ये भी कहा कि वो यहां पर मंदिर में मूर्ति की पुन: स्थापना करना चाहता है क्योंकि राठी स्टील का विवाद कोर्ट में चल रहा है इसीलिए वहां पर किसी को भी कुछ करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने फिर भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है और जिस व्यक्ति ने मंदिर में मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने की सूचना दी उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है। उन्होंने एवं उनकी टीम ने सभी मूर्तियों को साफ-सफाई करके सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया है और पुलिस भी तैनात कर दी है। उन्होने बताया किसी को भी सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और जो भी सांप्रदायिक सौहार्द खराब की करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सत कार्रवाई की जाएगी।