आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने अशोक अग्रवाल

-एमएसएमई को सहायता देने के लिए किए जाएगें हर संभव प्रयास: अशोक अग्रवाल

आगरा/ गाजियाबाद। होटल रेडीसन आगरा में आयोजित बैठक में शाहजहांपुर के उद्योगपति अशोक अग्रवाल को वर्ष 2021-2022 के लिए इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज सिंघल एवं केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य जेपी कौशिक ने यह जानकारी देते हुए कहा कि आईआईए की केंद्रीय कार्यकारी समिति द्वारा होटल रेडीसन आगरा में चुनावी बैठक आयोजित की गई। आईआईए के चुनाव अधिकारी और पूर्व अध्यक्ष प्रमोद मिगलानी ने बैठक का संचालन किया और चुनाव परिणाम घोषित किए। आईआईए के डिवीजनल चेयरमैन प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि वर्ष-1960 में शाहजहांपुर जनपद में जन्मे अशोक अग्रवाल ने एम.कॉम से अपनी पढ़ाई पूरी की है। अशोक अग्रवाल ने 1987 में विद्या प्लाई एंड बोर्ड प्राइवेट लिमिटेड के नाम से अपना उद्योग शुरू किया। वह 1998 से आईआईए से जुड़े हुए हैं और पूर्व में एसोसिएशन में चैप्टर, डिवीजनल, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई पदों पर कार्यरत रहे हैं। वर्तमान में वे आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर विद्यमान थे। आईआईए गाजियाबाद चैप्टर चेयरमैन मनोज कुमार ने बताया कि आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अशोक अग्रवाल का कार्यकाल 1 जुलाई 2021 से प्रारंभ होगा। नव-निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि उनकी मुख्य प्राथमिकता सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को वैश्विक प्रतिस्पर्धी के माहौल में बढ़ावा देना होगा। राज्य और केंद्र सरकारों के साथ बातचीत करके एमएसएमई सेक्टर के अनुकूल नीतियों व योजनाओं को तैयार करने के लिए दबाव बनाया जाएगा जिससे कि एमएसएमई को मदद मिल सके। अशोक अग्रवाल ने कहा कि कोरोना की इस विपरीत स्थिति में आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते एमएसएमई को सहायता देने हेतु हर संभव प्रयास के लिए तत्पर हैं। वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज कुमार, गाजियाबाद चैप्टटर सचिव राकेश अनेजा सहित आईआईए के सभी चैप्टर के पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल को बधाइयां दी।