निरीक्षण, राजस्व वसूली बढाने के साथ विकास कार्यो में लाए तेजी: डीएम

-नागरिकों की समस्याएं एवं शिकायतों का गंभीरता से करें निस्तारण

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सोमवार को मोदीनगर तहसील का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर मौजूद उप-जिलाधिकारी ए.के. प्रजापति एवं तहसीलदार प्रकाश सिंह को निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप तहसील में नियमित कार्यों, सभी राजस्व कार्यों में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। राजस्व कार्यों के साथ-साथ सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर वसूली कार्यक्रम को भी आगे बढ़ाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण निरंतर स्तर पर कम हो रहा है। अत: अधिकारियों एवं राजस्व कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कर राजस्व कार्यों को निरंतर स्तर पर आगे बढ़ाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। डीएम ने दोनों अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि आम नागरिकों की समस्याएं एवं शिकायतों के निस्तारण को लेकर गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि आम नागरिकों को लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विभिन्न शुद्धीकरण एवं अन्य कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। सरकार की गेहूं क्रय नीति का लाभ तहसील के किसानों को सरलता के साथ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर स्तर पर अधिकारियों द्वारा गेहूं क्रय केंद्रों का स्थल निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए। वहीं, बेसिक शिक्षा विभाग में कायाकल्प के तहत स्कूलों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। कायाकल्प के सभी कार्य मानकों के अनुरूप पूर्ण कराने के उद्देश्य से स्कूलों का गहन स्थल निरीक्षण सभी अधिकारी सुनिश्चित करें ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी प्राइमरी स्कूलों में कायाकल्प के सभी कार्य गुणवत्ता पूर्वक संपन्न हो सकें।