तंमचा दिखाकर राहगीरों से करते थे लूटपाट, पुलिस ने मुठभेड़ में किया तीन बदमाश गिरफ्तार

गजियाबाद। एनसीआर क्षेत्र में हथियारों के बल पर राहगीरों से लूटपाट व छिनैती की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन अन्तर्राजीय स्नैचरों को सिहानीगेट पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 3 तमंचा, 6 कारतूस, 1 पीली धातु की चैन आधी टूटी हुई, 15 हजार रुपए, घटना मे प्रयुक्त काले रंग की स्पलैण्डर बाइक बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के है। जो कि क्षेत्र में हथियारों के बल पर रात के अंधेरे में राहगीरों से लूटपाट व चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे।

सीओ सिहानीगेट आलोक दुबे ने बताया कि सिहानीगेट थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा, एसआई सत्यवीर सिंह, जाहिद खान, शरणवीर सिंह, देवेन्द्र सिंह की टीम शुक्रवार तड़के क्षेत्र में गश्त कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक सवार तीन युवक किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से भाटिया मोड़ पुल के पास घूम रहे है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम को तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए गये। टीम द्वारा भाटिया मोड़ पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया गया।

तभी उक्त बाइक सवारों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह रुकने के बजाए पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से लवली उर्फ लक्ष्मण पुत्र अनिल कुमार निवासी मौहल्ला श्याम सिंह विहार कस्बा मोदीनगर, राहुल पुत्र ओमप्रकाश निवासी मौहल्ला श्याम सिंह विहार कस्बा मोदीनगर घायल हो गया व उसके तीसरे साथी कपिल पुत्र सुन्दर निवासी मौहल्ला श्याम सिंह विहार कस्बा मोदीनगर को गिरफ्तार कर लिया। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सिहानीगेट थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पूर्व मे भी चोरी, लूट, डकैती जैसे संगीन घटनाओं में जेल जा चुके है। जो कि जेल से छूटने के बाद फिर से अपराधिक वारदातों को अंजाम देने लगे। सुबह भी किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे थे। लवली के खिलाफ मोदीनगर एवं सिहानीगेट थाने में 6, राहुल कुमार के खिलाफ 5 और कपिल के खिलाफ दो मुकदमें दर्ज है।