कोरोना की तीसरी लहर बाकी, सचेत रहने की जरुरत: मनोज गोयल

-वैक्सीनेशन महाअभियान में 525 लोगों ने लगवाया टीका

गाजियाबाद। कोरोना वायरस की तीसरी लहर निश्चित रूप से आ रही है। लेकिन यह अनुमान लगाना काफी कठिन है कि यह कब आएगी। वैक्सीनेशन और मास्क पहनने से निश्चित रूप से तीसरी लहर की तीव्रता को सीमित किया जा सकता है। वायरस का डेल्टा प्लस वेरिएंट चिंता का विषय नहीं है, बस सजग और सचेत रहने की जरूरत है। मंगलवार को वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा विशेष वैक्सीनेशन अभियान के तहत सेक्टर-1, वैशाली कामना शिव शक्ति मंदिर में वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया। 18 प्लस और 45 प्लस नागरिकों को बिना बुकिंग कराएं वैक्सीन लगाई गई। यह सुविधा विशेष कैंप के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कराई जा रही है, ऐसे लोग जो अपने फोन से कोविड एप रजिस्टर्ड नहीं कर पा रहे थे।

उन लोगों को इस कैंप से काफी लाभ मिल रहा है, लगभग 525 लोगों ने इसे कैंप पर वैक्सीन लगवाई। सेंटर के प्रबंधक डॉ रितु वर्मा की टीम अंशु, रश्मि, मोहित, पवित्रा, ज्योति कालरा ने सहयोग किया।
पार्षद ने बताया ऐसे में एक सुरक्षित दृष्टिकोण अपनाना होगा। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यह वायरस के नए म्यूटेंट या कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने में आम जनता की ढिलाई के कारण ही तीसरी लहर आ सकती है।
कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है। इस दौरान पार्षद ने डॉक्टर वर्मा और उनकी टीम को फूलों का गुलदस्तां भेंट कर एवं मंदिर के पुजारी द्वारा मंत्रोच्चारण तथा चुनरी पहनाकर टीम का स्वागत किया। वैक्सीन लगवाने आए लोगों को लव केयर फाउंडेशन की ओर से न्यूटैरेट सप्लीमेंट बांटे गए। इस मौके पर अवधेश कटिहार, कार्तिकेय, मंडल मंत्री शुभम सिंह, श्याम सुंदर सिंह, लव केयर फाउंडेशन के डायरेक्टर संजय दादरू, विमला भट्ट, उमेश गोस्वामी, ममता त्रिपाठी, अन्नू, विमला चौधरी, पीके तुली, मंगल सिंह, बबीता आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।