टीकाकरण केंद्र का राज्यमंत्री ने किया निरीक्षण

-वैक्सीन के बाद ढिलाई नहीं छोडऩी, क्योंकि सतर्कता से ही सुरक्षा है: अतुल गर्ग

गाजियाबाद। मंगलवार को जिले के 18 से 44 आयु वर्ग तथा 45 से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों ने उत्साह के साथ कोविड-19 वैक्सीन की डोज लगवाई। घंटाघर रामलीला मैदान में चले रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन के कार्य का राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने पहुंचकर जायजा लिया। इस मौके पर आवश्यक व्यवस्थाएं देखी और संबंधित डाक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वेक्सिनेशन सेंटर पर अतुल गर्ग ने वैक्सीन लगवाने आये लोगो से समस्या व सुझाव भी जाने। उन्होंने वैक्सीनेशन करा चुके अभिभावकों का हाल भी जाना। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के बाद ढिलाई नहीं छोडऩी है, क्योंकि सतर्कता ही सुरक्षा है। इसलिए दो गज दूरी, मास्क है जरूरी का पालन सभी को करना है। राज्यमंत्री ने कहा कोरोना वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए ऑफलाइन वैक्सीनेशन में तेजी लाया जाएगा। इससे वैक्सीनेशन में तेजी आएगी। इसलिए ऑनलाईन के साथ-साथ ऑफलाइन भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है। वैसे महाअभियान के तहत ऑफलाइन की सुविधा पहले से लोगों को दी जा रही है। ज्यादातर लोग कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, यह उनके लिए ठीक नहीं है। वे सीधे कोरोना को आमंत्रण दे रहे हैं। अभी तीसरी लहर आनी बाकी है, उससे सचेत रहने की जरुरत है। इस मौके पर मंत्री प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल, संजीव मित्तल, रामलीला कमेटी अध्यक्ष वीरू बाबा, पवन गुप्ता, विपुल अग्रवाल, सीमा कुशवाहा, स्वस्थ्य अधिकारी मिथलेश, डॉक्टर पवन कुमारी, डॉ0 प्रज्ञा, डॉ0 विनेश, शहर कोतवाल अमित कुमार व मंत्री मीडिया प्रभारी नीरज गोयल उपस्थित रहे।