पीएम मोदी के जन्मदिन पर व्यापारी एकता समिति ने रोपित किए पौधे

गाजियाबाद। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष पर शनिवार को व्यापारी एकता समिति इंदिरापुरम के तत्वाधान में व्यापारियों ने ज्ञान खंड-4 पार्क में पौधारोपण करके और मिठाई बांटकर खुशी बनाई। व्यापारी एकता समिति की ओर से संयोजक प्रदीप गुप्ता, अध्यक्ष सोमदत्त त्यागी, चेयरमैन मोतीलाल बंसल, उपाध्यक्ष साकेत गोयल, कोषाध्यक्ष विनीत सिंघल, स्थानीय पार्षद पति सलेक चन्द त्यागी, व्यापारी राजेश गुप्ता, मणिक सिंघल, पिंकी गुप्ता, अंजुम आदि लोग उपस्थित रहे।

संयोजक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि पीएम मोदी की सरपरस्ती में देश तरक्की कर रहा है। देश में मोदी के नेतृत्व में क्रांतिकारी बदलाव आया और विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार के बाद ऐसी कई जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, जो ऐतिहासिक रही है। देश के लिए कई ऐसे चुनौतीपूर्ण फैसले आमजन के हित में लिए गए हैं, जो अब तक किसी ने नहीं लिए थे। उन्होंने कहा दशकों पहले, जैव-विविधता की सदियों पुरानी जो कड़ी टूट गई थी, विलुप्त हो गई थी, आज हमें उसे फिर से जोडऩे का मौका मिला है। आज भारत की धरती पर पीएम मोदी के नेतृत्व में चीता लौट आए हैं। इन चीतों के साथ ही भारत की प्रकृतिप्रेमी चेतना भी पूरी शक्ति से जागृत हो उठी है।