सेवा दिवस पर नगर आयुक्त ने युवाओं के साथ चलाया स्वच्छता अभियान

-ब्रांड एंबेसडर सहित पार्षद तथा कई एनजीओ ने किया सहयोग

गाजियाबाद। इंडियन स्वच्छता लीग के क्रम में नगर निगम द्वारा शहर में शनिवार को स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर द्वारा स्वयं उपस्थित होकर युवाओं के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया। मकनपुर तालाब पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय पार्षद कपिल भी टीम के साथ उपस्थित रहे।
नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए युवाओं का जागरूक होना बेहद जरूरी है। जिसके क्रम में भारत सरकार की मुहिम के अंतर्गत शहर के युवाओं को इंडियन स्वच्छता लीग के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। सभी से अपील भी की गई है कि अधिक से अधिक युवा वर्ग आगे आए और इस ऐप में रजिस्ट्रेशन करें उत्तर प्रदेश में दूसरे स्थान पर गाजियाबाद है, जिसमें युवाओं ने रजिस्ट्रेशन किया है।

इसके अलावा सेवा दिवस के अवसर पर शनिवार को मकनपुर तालाब की सफाई युवाओं के साथ कराई गई। जिसमें सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया, जो कि एक गर्व का विषय है। इसी प्रकार 2 अक्टूबर तक लगातार सफाई अभियान चलेगा। जिसमें सभी युवाओं का आवाहन किया जाता है कि वह नगर निगम की योजना के साथ जुड़कर शहर को कचरा मुक्त बनाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें।

स्वच्छ भारत मिशन के नोडल प्रभारी डॉ मिथिलेश कुमार ने बताया कि शहर में वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसका शुभारंभ आज नगर आयुक्त ने मकनपुर तालाब से किया। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए सभी जोनों में पार्षदों के सहयोग से सफाई अभियान चलाए जाएंगे। जिसमें नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर पोंड मैन रामवीर तंवर, साइकिलिस्ट अभिषेक शर्मा, ताइक्वांडो खिलाड़ी अतुल राघव, शूटर शिवम त्यागी जन जन तक स्वच्छता संदेश पहुंचाने में सहयोग कर रहे हैं। इस मौके पर डॉ अनुज कुमार सिंह उद्यान प्रभारी, स्वच्छ भारत मिशन की टीम सदस्य, स्वयंसेवक संस्था के सदस्य, निगम अधिकारियों की टीम उपस्थित रही तथा स्वच्छता अभियान में विशेष सहयोग प्रदान किया।