ट्रेनिंग : नगर निगम ने छात्राओं को 3 आर फॉर्मूले का महत्व बताया

गाजियाबाद। शहर की स्वच्छता बढ़ाने के लिए नगर निगम ने अब विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी है। इसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं को 3 आर का फार्मूला बताया गया। यह फार्मूला अपना कर वह अपने घर को भी साफ-सुथर रख सकेंगे। ट्रेनिंग के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासा को भी शांत किया। नगर निगम ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के लिए 3 आर का फॉर्मूला अपनाने की ट्रेनिंग दी गई।

इसके तहत कूड़ा-कचरा के निस्तारण के लिए रिडयूस, रिफ्यूज एवं रिसाइकिल के संबंध मेें एसबीएम के नोडल प्रभारी एवं अपर नगरायुक्त शिवपूजन यादव की अध्यक्षता में ट्रेनिंग दी गई। मेयर आशा शर्मा एवं नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर विद्यार्थियों को कूड़ा-कचरा पृथ्थीकरण एवं कचरे का पुन: नवीनीकरण करना सिखाया गया। विद्यार्थियों से इस फार्मूले को घर में अपनाने की भी अपील की गई। ट्रेनिंग के बाद विद्यार्थियों को गार्बेज फैक्ट्री का निरीक्षण कराया गया।

फैक्ट्री में सूखा व गीला कूड़ा-कचरा अलग-अलग करके, कचरे से खाद बनाते मौके पर दिखाया गया। डस्टबिन का प्रयोग करने एवं कूड़े को अलग-अलग डस्टबिन में अनिवार्य रूप से घरों में रखने को प्रेरित किया गया। छात्राओं को अपना घर अपना शहर स्वच्छ रखने के लिए शपथ भी दिलाई गई। 3 आर फार्मूले के जरिए छात्राओं को रिड्यूस रिफ्यूज रीसाइकिल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ रखने एवं सुंदर बनाने के लिए निरंतर काम किया जा रहा है। नगरायुक्त के निर्देशन में शहर को साफ-सुथरा रखने में सफलता मिल रही है।