टीएससीटी द्वारा दिवंगत शिक्षक संजय गुप्ता के परिजनों को की जाएगी 30 लाख की आर्थिक मदद

गाजियाबाद। विकास क्षेत्र लोनी जनपद के प्राथमिक विद्यालय बंथला-1 में कार्यरत शिक्षक संजय गुप्ता की बीते दिनों मृत्यु हो गई थी। वह पिछले काफी समय से टीएससीटी से जुड़े हुए थे। दिवंगत शिक्षक के आश्रितों के सहयोग के लिए प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद आर्य के निर्देश पर गुरुवार को टीचर सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) जनपदीय टीम भूपेंद्र कुमार (जिला संयोजक), मीनू शर्मा (जिला संयोजिका), प्रदीप चौहान (जिला प्रवक्ता) एवं पारस गोस्वामी, दिवंगत साथी संजय गुप्ता के घर पहुंचकर स्थालीय निरीक्षण किया। इस दौरान वहां पहुंचकर सभी ने परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा व्यक्ति की कमी को तो किसी तरह पूरा नहीं किया जा सकता है लेकिन परिवार को आर्थिक सहयोग करके उनके जीवन यापन में सहयोग जरूर किया जा सकता है।

निरीक्षण के दौरान टीम ने आश्रितों से बैंक की डिटेल, नॉमिनी का आधार कार्ड और संजय का मृत्यु प्रमाण पत्र लिया। निरीक्षण के दौरान तकनीकी जांच भी की। जिसमें सभी जानकारियां वैध पाई गई। जिला संयोजक भूपेंद्र कुमार ने बताया कि टीएससीटी टीम की ओर से अभी तक दिवंगत शिक्षक-शिक्षिकाओं की 18 करोड़ रुपए से मदद की जा चुकी है। मृतक शिक्षक के परिजनों को औसतन 30 लाख रुपए की सहायता इस समय की जा रही है। उन्होंने बताया कि टीएससीटी अपने हर उस दिवंगत शिक्षक के परिवार की आर्थिक मदद करती है, जो जीवित रहते हुए अपने दिवंगत साथियों के परिवारों को नियमित रूप से सहयोग करते रहे हों।

उन्होंने बताया कि मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षक का ईएचआरएमएस कोड, शिक्षक के नामिनी का विवरण और बैंक अकाउंट की डिटेल टीएससीटी के पोर्टल पर जारी किया जाता है। दिनांक 15 जनवरी से 25 जनवरी के बीच सभी शिक्षक सहयोग राशि सीधे बैंक अकाउंट में भेजकर उसका विवरण पोर्टल पर अपलोड करते हैं। उन्होंने बताया कि बिखरने की कगार पर पहुंचने वाले परिवारों की हर संभव मदद की जा रही है।