101.84 लीटर अवैध शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। दिल्ली की सस्ती और फ्री शराब तस्करों के लिए कमाई का सबसे अच्छा जरिया बन गई है। ऐसा नहीं कि इसे लेकर आबकारी विभाग इन्हें पकडऩे के लिए कार्रवाई नही कर रहा है। मगर आबकारी विभाग की कार्रवाई से बैखोफ तस्कर शराब अब भी तस्करी कर रहे है। जबकि आबकारी विभाग दिल्ली से सटे बोर्डर पर 24 घंटे सक्रिय है और मुखबिर तंत्र भी मजबूत है। आलम यह है कि शराब मामले में तस्करों को जेल जाने से भी डर नही लग रहा है। लेकिन आबकारी विभाग शराब तस्करों की कमर तोडऩे के लिए रोजाना नई रणनीति तैयार कर कार्र्रवाई कर रहा है। जिसका सकारात्मक परिणाम भी मिल रहा है। दिल्ली की सस्ती और फ्री शराब मिलने पर वाहन तो जब्त होगा ही साथ ही जमानत भी जल्द न हो इसके लिए भी कार्रवाई की जाएगी। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने दो तस्करों को दिल्ली की शराब समेत गिरफ्तार किया है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार चेकिंग व दबिश की कार्रवार्ई की जा रही है। शुक्रवार देर रात आबकारी विभाग की टीम ने खोड़ा, कड़कड़, देवेंद्रपुरी, नगोला, नंदग्राम, मकनपुर, दिल्ली बॉर्डर पर दबिश दी। दबिश के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 101.84 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया। साथ ही 4 लोगों के खिलाफ मुकद्मा भी दर्ज किया गया। जिले में शराब तस्करी रोकने के लिए आबकारी निरीक्षकों द्वारा डासना एवं दुहाई चेक पोस्ट, दिल्ली बॉर्डर पर समस्त स्टाफ के साथ चेकिंग की जा रही है।