अवैध शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। अवैध शराब के खिलाफ जिला आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत माफिया पर लगातार कार्रवाई जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह की सख्ती के चलते आबकारी निरीक्षक लगातार छापेमारी की कार्रवाई में जुट गए है। तस्करों को पकडऩे के लिए आबकारी विभाग रोजाना नई-नई रणनीति का प्रयोग कर तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रहा है। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस-प्रशासन एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की देर रात आबकारी निरीक्षक सेक्टर-5 त्रिवेणी प्रसाद मौर्य एवं साहिबाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने सेक्टर 3 राजेन्द्र नगर में दबिश छापेमारी के दौरान अवैध शराब की बिक्री करते हुए तस्कर को 25 पव्वा यूपी मार्का समेत गिरफ्तार किया गया। वहीं आबकारी निरीक्षक सेक्टर-6, अरूण कुमार एवं नंदग्राम थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने टेम्पो स्टैंड के पास से हिम्मत सिंह पुत्र कुमार निवासी नई बस्ती नंदग्राम को अवैध शराब की बिक्री करते हुए देशी 40 पौवे के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनके खिलाफ कर अभियुक्त के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार कार्रवाई निरंतर स्तर पर जारी रहेगी। जिले में अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णतया रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत प्रतिदिन अवैध शराब बरामद कर तस्करों को जेल भेजने का कारोबार किया जा रहा है।