1 जून से अनलॉक किए जाएं बाजार : प्रदीप गुप्ता

-व्यापारी एकता समिति संस्थान ने सीएम को भेजा पत्र

गाजियाबाद। कोरोना महामारी के चलते यूपी में चल रहे लॉकडाउन को खोलने की मांग उठ रही है। व्यापारियों के संगठन ने एक जून से सभी बाजारों को खोलने की मांग की है। गुरूवार को व्यापारी एकता समिति संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र जारी करते हुए बताया कि एक महीने से ज्यादा समय से यूपी में लॉक डाउन के कारण व्यापारी वर्ग वित्तीय कठिनाई से गुजरा है। अब जबकि कोरोना के मामले काफी हद तक काबू में आ गए हैं तो 1 जून से दिल्ली में बाजारों को खोला जाना जरूरी है। बाजारों को खोलने में ऑड-इवन व्यवस्था को लागू न किया जाए। भले ही 1 जून से 7 जून तक रात्रि कफ्र्यू जारी रखा जाए। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा व्यापारियों के कर्मचारियों के टीकाकरण किया जाना बेहद जरूरी है, जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसके लिए बाज़ारों में टीकाकरण के विशेष कैंप लगाए जाएं। क्योंकि व्यापारियों का सीधे तौर से जनता से संपर्क होता है। इससे संक्रमण को फैलने से रोकने में आसानी रहेगी। बाजारों में लॉक डाउन खुलने से पहले एक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाए, जिससे सभी की सुरक्षा सुनिश्चित किया जा सकें। क्योंकि लंबे समय से बाजार बंद हैं। ऐसे में बाजारो की साफ सफाई नहीं हो पा रही है। प्रदीप गुप्ता ने कहा पिछले करीब एक माह से बाजार बंद होने के कारण व्यापारियों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। एक साल में व्यापारियों को दूसरे लॉकडाउन का सामना करना पड़ा है। ऐसे में व्यापार खत्म होने की कगार पर है। कहा कि बाजार का समय सीमित होने के कारण भीड़ जुट रही है। बाजार का समय बढ़ेगा तो भीड़ भी कम होगी।