कोरोना से सुरक्षा का एकमात्र उपाय टीकाकरण: डॉ. अनिल अग्रवाल

 

-ज्ञान की बात फाउंडेशन द्वारा आयोजित टीकाकरण कैंप का राज्यसभा सांसद ने किया उद्घाटन

गाजियाबाद। कोविड-19 काफी खतरनाक वायरस है। इसका प्रकोप अभी थमा जरूर है, लेकिन खत्म नहीं हुआ है। इससे बचाव का एकमात्र रास्ता वैक्सीन है। लेकिन गांव में वैक्सीन के प्रति लोग जागरूक नहीं हैं। लोगों में जो टीकाकरण को लेकर भ्रांतियां हैं उसे दूर करें। कोरोना के खतरनाक स्ट्रेन एवं बचने के उपाय के लिए टीका ही सुरक्षा कवच है। यह बातें रविवार को ज्ञान की बात फाउंडेशन द्वारा सेक्टर-5 वसुंधरा स्थित ओलिव काउंटी हाउसिंग सोसायटी में फेलिक्स हास्पिटल के सहयोग से कोवीशील्ड वैक्सीन के टीकाकरण कैंप का उद्घाटन करते हुए राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल ने कही। उन्होने कहा कोरोना संक्रमण की गति वैसे तो जिले में थम चुकी है। लेकिन तीसरी लहर को आने के पहले ही थामने के लिए सरकार के साथ जिले का पूरा प्रशासनिक महकमा दिनरात एक किए हुए हैं। समाज के विभिन्न तबकों एवं समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर अभियान को गति दे रहे हैं। कोरोना संक्रमण की इस लड़ाई में किए गये कार्य को लेकर राज्यसभा सांसद ने सीए ज्ञान चंद्र मिश्र संस्थापक ज्ञान की बात फाउंडेशन को बधाई दी व ऐसे सामाजिक कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहित किया। सीए ज्ञान चंद्र मिश्र ने कहा कि हम ऐसे सामाजिक कार्यक्रम के लिए कृतसंकल्प व सतत प्रयास रत हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कैंप में लोगों को निशुल्क टीका लगाया जा रहा है। इसलिए बड़ी संख्या में लोग टीका लगवाएं ताकि कोरोना को हराया जा सके। यदि लोग वैक्सीन लेते हैं और वे यदि कोरोना से संक्रमित हो भी जाते हैं तो वायरस उनके शरीर में जाकर कमजोर पड़ जाता है और जान का खतरा नहीं रहता है। वैक्सीनेशन में बढ़-चढ़कर भाग लेने, नियमित रूप से मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए शारीरिक दूरी का पालन करना बेहद जरूरी है। इस दौरान पुनीत सखूजा, राजीव आहूजा, प्रवीण वर्मा, अंकुर तायल, मनोज सिंह, विपुल नागाइच, डा. अमित तिवारी, राहुल अग्रवाल, विपुल गर्ग, नारायण झा, शुभम् गुप्ता व एओए ओलिव काउंटी आदि का सहयोग रहा।