Vaishali – दूषित पेयजल आपूर्ति की समस्या का होगा समाधान, बदली गई पुरानी पेयजल पाइप लाइन

Vaishali में 30 साल पुरानी पाइप लाइन में कई जगह से हो रहा था लीकेज, पार्षद के प्रयास के बाद बदली गई पुरानी पाइप लाइन
उदय भूमि ब्यूरो

गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन क्षेत्र स्थित Vaishali कॉलोनी के सेक्टर 1 में दूषित पेयजल आपूर्ति की समस्या को दूर कर अब वहां स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति होगी। स्थानीय भाजपा पार्षद के प्रयासों के बाद कॉलोनी में पुरानी पेयजल पाइपलाइन को बदल कर नया पाइपलाइन बिछाई जा रही है। पुरानी पाइप लाइन में कई जगह लीकेज होने के कारण सेक्टर 1 और उसके आसपास के क्षेत्रों में कई बार दूषित पेयजल आपूर्ति की शिकायतें मिलती रहती हैं।

Vaishali Ghaziabad
New Water Line Project Started in Vaishali by BJP Councillor Manoj Goyal
क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा मंगलवार को वार्ड 72 स्थित सेक्टर 1 कामना Vaishali में पानी की नई पाइपलाइन डालने के कार्य का शुभारंभ किया गया। यहां लगभग 30 साल पहले पानी की लाइन है डाली गई थी जो जगह जगह से टूट चुकी थी जिसकी वजह से गंदा पानी घरों में सप्लाई हो रहा था। नई पेयजल पाइप लाइन डाली जाने के अवसर पर  समाजसेवी केएल शर्मा द्वारा नारियल फोड़कर तथा मिठाई बांटकर इस कार्य के शुरू होने पर खुशी व्यक्त की गई।  लगभग 300 से ज्यादा परिवारों को इस नई पाइप लाइन का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर भाजपा नेता अवधेश कटिहार, विमला भट्ट, श्याम सुंदर सिंह, पवित्रा, दुष्यंत गौतम, डॉ एसएन शर्मा, किरण मुन्नी, अशोक दुबे, एसपी सिंह, लक्ष्मी, पिंकी, बबीता, शोभा बीना, सुमन, पारो, मिथलेश गोस्वामी, पूनम, सरिता, मंजू, उमा, कुसुम ड़ियाल, रिता गोयल सहित क्षेत्र के अन्य लोग उपस्थित रहे।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस पर लोगों ने किया पौधारोपण
Vaishali Tree Plantation
Tree Plantation in Vaishali

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस के अवसर पर Vaishali के नजदीक कौशांबी के ए ब्लॉक मैं क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल तथा रोटरी क्लब की तरफ से वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लगभग 50 अशोक के वृक्ष इस मौके पर लगाए गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में आरडब्ल्यू की अध्यक्ष नीतू जैन, वार्ड के अध्यक्ष मुरारीलाल सेठ, भाजपा नेता अवधेश कटिहार, रोटरी क्लब के अध्यक्ष रतनेश जैन, सचिव शिव कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष संजय सिंगला, शालू सिंगला, अजय जैन, वीके वर्मा सहित अन्य क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।