त्योहारों पर सर्तकता, बाजारों-एसएसपी ने भीड़भाड़ इलाकों में गश्त बढ़ाने के दिए निर्देश

-अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश, बढ़ाए गश्त: एसएसपी

गाजियाबाद। नवरात्र में दशहरा और दुर्गा पूजा पर्व के मद्देनजर पुलिस ने शहर से लेकर देहात तक सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। अधिकारियों ने सभी थानों की पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। इसके चलते रात्रि में गश्त बढ़ा दी गई है। बाजारी इलाकों में जगह-जगह पुलिस तैनात की गई है।
एसएसपी पवन कुमार ने बताया कि त्योहार के चलते आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गये है। सभी एसपी, एएसपी, सीओ और थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रों में रात में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हंै। वहीं, बाजारों में चहल-पहल अधिक होने के चलते आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को सर्तकता बरतने के निर्देश दिए गए है। ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर उससे पूछताछ करें। शहर में आरडीसी से लेकर रमतेराम रोड, तुराबनगर, किराना मंडी, गांधीनगर, विजयनगर, प्रताप विहार, सेक्टर-23 संजयनगर, कविनगर, राजनगर सेक्टर-10 मार्केट के अलावा वैशाली, कौशांबी, वसुंधरा, साहिबाबाद, इंदिरापुरम, मोदीनगर और मुरादनगर आदि इलाकों के बाजारों में अब सुबह-शाम में खरीदारी के लिए लोग पहुंच रहे हैं।
दीपावली के आसपास तक बाजारों में खूब भीड़भाड़ रहने की संभावना है। ऐसे में असामाजिक तत्व सक्रिय हो गए हैं। झपटमारी,चेन स्नेचिंग ,लूट व चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए अब पुलिस भी चौकन्ना हो गई है। एसएसपी पवन कुमार का कहना है कि सभी पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सर्तकता बरतते हुए शातिरों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए है। बाजारों में मुख्य रूप से लगातार पुलिसकर्मी गश्त करते रहे। त्याहारों के मद्देनजर गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।वहीं,शाम में चेकिंग अभियान चलाने के साथ ही आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।