25 व 26 मई को शपथ लेंगे ग्राम प्रधान, 27 को होगी ग्राम प्रधान की पहली बैठक

-ऑनलाइन आयोजित होगा शपथ ग्रहण समारोह

गाजियाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संपन्न होने के बाद निर्वाचित ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्य के शपथ लेने का अब इंतजार खत्म हो गया है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शनिवार को ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर 25 एवं 26 मई की तारीख निर्धारित करते हुए शासनादेश जारी कर दिया। मंगलवार और बुधवार को होने वाली शपथ ग्रहण ऑनलाइन ही होगी। इसके बाद 27 मई यानि कि गुरूवार को ग्राम प्रधान पहली बैठक ग्राम पंचायत भवन में करेंगे। खास बात यह है कि जिले में 161 ग्राम पंचायतों के 65 ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत 2141 में करीब 800 ग्राम पंचायत सदस्य ही शपथ ले सकेंगे। इसके पीछे ग्राम पंचायतों में संघटित नहीं होना है। ग्राम प्रधान के अलावा ग्राम पंचायत सदस्य की संख्या 11, 13 एवं 15 तक नहीं होने की वजह से अन्य गांवों के ग्राम प्रधान 25 एवं 26 मई को शपथ नहीं ले सकेंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिले में 161 ग्राम पंचायतों में रजापुर ब्लॉक के यूसुफपुर मनौटा के ग्राम प्रधान का निधन हो गया है,जबकि 161 ग्राम पंचायतों में 65 ग्राम प्रधान और करीब 800 ग्राम पंचायत सदस्य ही शपथ ले सकेंगे। इन ग्रामों में संघटित होने के बाद शपथ लेंगे। बाकी ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत बाद में संघटित होने के बाद शपथ ले सकेंगे। इस बार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आनलाइन माध्यम से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत भवन, सामुदायिक भवन या सरकारी स्कूल को शपथ ग्रहण स्थल बनाया जाएगा। जिले में लोनी,रजापुर,भोजपुर और मुरादनगर 4 ब्लॉक हैं। 25 एवं 26 मई को सभी ब्लाक में प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह अभी नहीं होगा।जिले में पहले चरण में 15 अप्रैल को मतदान होने के बाद 2 मई को मतगणना होने के बाद 161 ग्राम प्रधान और 2141 ग्राम पंचायत चुने गए थे। प्रधान पद की 161 सीटों पर 1,253 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे और ग्राम पंचायत सदस्य की 2,141 सीटों के सापेक्ष 1,475 नामांकन हुए थे। दो मई को चुनाव का परिणाम आया। इसके बाद से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एवं सदस्यों को शपथ ग्रहण का इंतजार था,क्योंकि शपथ ग्रहण के बाद ही इन्हें अधिकार मिलते हैं और विकास कार्य शुरू करवा सकते हैं। प्रधान शपथ ग्रहण के बाद ही अपना बस्ता उठाते हैं। नामित किए जाएंगे नोडल अधिकारी,सचिव करेंगे जरूरी व्यवस्था:जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय द्वारा प्रत्येक ब्लाक में शपथ ग्रहण समारोह के लिए नोडल अधिकारी नामित किए जाएंगे। ग्राम पंचायत के सचिवों को नवनिर्वाचित प्रधान और सदस्य को शपथ ग्रहण के लिए जरूरी लैपटॉप, मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ग्राम प्रधानों के शपथ ग्रहण की तारीख फाइनल होने के बाद उनमें खुशी की लहर है। कहना है कि अब विकास कार्य शुरू हो सकेंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शपथ ग्रहण 25 एवं 26 मई को दो दिन होगा। 161 ग्राम प्रधानों में फिलहाल 65 ग्राम प्रधान और 2141 ग्राम पंचायत सदस्यों में करीब 800 सदस्य शपथ ले सकेंगे।पहली प्राथमिकता ग्राम पंचायत को कोरोना के संक्रमण से मुक्त कराने की होगी। शपथ ग्रहण को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए लिंक भी बनाए जा रहे हैं, ताकि सभी नवनिर्वाचित प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य जुड़ सकें। शपथ ग्रहण कराने से पहले जिलाधिकारी की अनुमति ली जाएगी।