वेव सिटी-क्रॉसिंग रिपब्लिक नए थाने जनता को जनसमर्पित

-एडीजी राजीव सबरवाल ने दोनों थानों का किया उद्घाटन

गाजियाबाद। आखिर लंबे समय बाद दो नए थानों के खुलने के बाद बुधवार को इंतजार खत्म हो गया। जिले में दो नए थानों वेव सिटी और क्रॉसिंग रिपब्लिक का मेरठ जोन के एडीजी राजीव सबरवाल ने बुधवार को फीता काटकर दोनों थानों का उद्घाटन किया। जीरो एफआईआर दर्ज कर दोनों नए थाने जनसमर्पित कर दिए गए। एडीजी राजीव सबरवाल ने जोन के आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी मुनिराज जी, एसपी देहात डॉ. ईरज राजा, एसपी सिटी निपुण अग्रवाल, एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा, एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह,एएसपी निमिष पाटिल, आरआई उदल सिंह आदि पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों नए थानों का उद्घाटन करते हुए कहा कि अपराधों पर लगाम लगाने और लोगों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए दोनों थानों की शुरूआत हो गई है। वेव सिटी और क्रॉसिंग रिपब्लिक में नए थाने खुलने से क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई हैं।

बुधवार से दोनों थानों में कार्य शुरू हो गया। दरअसल, प्रदेश शासन ने इन दोनों थानों के लिए 13 सितंबर को मंजूरी दी थी। दो महीने बाद बुधवार को नए थाने खुलने का लोगों का इंतजार खत्म हो गया। एसएसपी मुनिराज जी ने नवसर्जित क्रॉसिंग रिपब्लिक और वेव सिटी थाने का कार्य शुरू हो जाने के साथ ऑनलाइन किए गए है।थानों में अपराध दर्ज जीरो एफआईआर रात के 12 बजे करने के बाद शुरू कर दी गई। वेव सिटी थाना देहात क्षेत्र में शामिल रहेगा। वहीं, क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने को शहर क्षेत्र में शामिल किया गया है। जिले में इन दोनों थानों को मिलाकर अब 23 थाने हो गए है। जिले से पांच थानों के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। दो महीने बाद बुधवार को इन दोनों थानों को शुरू कर दिया गया। एसएसपी ने बताया कि दोनों थानों के लिए क्रॉसिंग रिपब्लिक का थाना प्रभारी निरीक्षक अब्दुल रहमान सिद्दीकी को बनाया गया।इस थाना क्षेत्र में लगभग 2,14000 आबादी आएगी। इसमें तीन चौकी क्रॉसिंग रिपब्लिक, बहरामपुर, बाईपास पुलिस चाकी होगी।

थाने में एक इंस्पेक्टर, 13 दारोगा, 10 हेडकांस्टेबल, सिपाही-30, कंप्यूटर ऑपरेटर-1 की तैनाती की गई है। वहीं,वेव सिटी का थाना प्रभारी मनोज कुमार को बनाया गया है। इसके क्षेत्र में लगभग 2,05000 आबादी आएगी। इसमें पुलिस चौकी दुधिया पीपल, वेव सिटी, डासना, लालकुआं शामिल होंगी। थाना प्रभारी के अलावा अपराध निरीक्षक, 12 दरोगा, एक महिला दारोगा, हेडकांस्टेबल-18, सिपाही-18, महिला सिपाही-3, कंप्यूटर ऑपरेटर एक तैनात किया गया हैं। वेव सिटी थाना कविनगर और मसूरी थाना क्षेत्र से अलग करके बनाया गया।

वेव सिटी थाने में लाल कुआं चौकी, वेव सिटी चौकी, दूधिया पीपल चौकी और डासना चौकी को शामिल किया गया है। जबकि क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने को विजयनगर थाने से अलग करके बनाया गया है। इसमें क्रॉसिंग रिपब्लिक चौकी, बाईपास चौकी और बहराम पुर चौकी को अलग करके नई चौकी बनाई गई है। इससे पहले मेरठ जोन के एडीजी राजीव सबरवाल एवं आईजी मेरठ जोन प्रवीण कुमार ने रिजर्व पुलिस लाइन में नवनिर्मित आधुनिक जिमनेजियम हॉल का फीता काटकर उद्घाटन किया।