दिल्ली से प्लास्टिक के कट्टे में भरकर चोरी छिपे लेकर आ रहे थे शराब की पेटी

-आबकारी विभाग की टीम अवैध शराब समेत दो तस्करों को दबोचा

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव को लेकर आबकारी विभाग की सख्ती दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। साथ ही बाहरी राज्यों से सस्ते दाम में शराब खरीदकर गाजियाबाद में शराब की दुकान बंद होने के बाद महंगे दामों बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में लगे छोटे तस्करों की नाक में नकेल कसने के लिए दिल्ली बोर्डर के हर कोने पर टीम मुस्तैदी के साथ तैनात नजर आ रही है। क्योंकि दिल्ली गाजियाबाद से सटा हुआ है और यहां अक्सर छोटे शराब तस्कर दिल्ली की ओर अपना रुख करते है। जिस कारण वह दिल्ली से शराब लेकर गाजियाबाद की सीमा में आसानी से प्रवेश कर लेते है।

मगर अब दिल्ली बोर्डर के सभी रास्तों पर आबकारी विभाग की टीम व उनका मुखबिर तंत्र पूरी तरह से पहले की तरह सक्रिय हो गया है। दिल्ली से चोरी छिपे शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ धरपकड़ की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। जो दिल्ली से सस्ते दामों शराब खरीदकर गाजियाबाद लेकर आ रहे थे। आबकारी विभाग व पुलिस से बचने के लिए तस्करों ने शराब की बोतलों को प्लास्टि के कट्टों में डाल दिया था। लेकिन आबकारी विभाग की टीम ने रोड़ चेकिंग के दौरान दबोच लिया।

प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेश पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं कमिश्नर अजय मिश्रा के निर्देशन में जिले में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार देर शाम आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा एवं राकेश त्रिपाठी की संयुक्त टीम शांति नगर गेट के पास से संजय कुमार पुत्र स्व. चरन सिंह निवासी प्रेम नगर लोनी थाना एवं किशोर पुत्र स्व. अतर सिंह निवासी बेहटा हाजीपुर लोनी बॉर्डर को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 21 बोतल नारंगी मसालेदार दिल्ली मार्का बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी शिव विहार मेट्रो के पास संचलित शराब के ठेकों से शराब खरीद कर प्लास्टिक के कट्टे में भरकर लेकर आ रहे थे। जिनके खिलाफ लोनी बॉर्डर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।