डूब क्षेत्र सिद्धार्थ विहार में बने पांच मंजिला बिल्डिंग को जीडीए ने किया ध्वस्त

गाजियाबाद। बगैर नक्शा पास कराए अवैध रूप से डूब क्षेत्र सिद्धार्थ विहार में पांच मंजिला बिल्डिंग में बनाए गए फ्लैट को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
मंगलवार को जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह एवं सचिव बृजेश कुमार के आदेशानुसार अवैध निर्माण रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई किए जाने पर ध्वस्तीकरण किया गया। जीडीए प्रवर्तन जोन-4 के प्रभारी अधिशासी अभियंता राकेश कुमार सिंह ने सहायक अभियंता प्रबुद्धराज सिंह,अवर अभियंता अजित सिंह, गणेश दत्त जोशी,मनोज वशिष्ठ एवं जीडीए पुलिस और विजयनगर थाने की पुलिस की मौजूदगी में अवैध फ्लैट को ध्वस्त कराया।

जीडीए प्रवर्तन जोन-4 के प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सिद्धार्थ विहार योजना में बगैर नक्शा स्वीकृत अवैध रूप से सुनील यादव द्वार पांच मंजिला बिल्डिंग में फ्लैट का निर्माण कर लिया गया।इसे पूर्व में नोटिस जारी किया गया था।उक्त निर्माण एवं प्रतिष्ठान के स्वामियों को पूर्व में नोटिस जारी किए जाने के बाद निर्माणकर्ताओं ने अवैध निर्माण को शमनित नहीं कराया।जबकि इसका नक्शा भी पास नहीं कराया गया।

चोरी-छिपे निर्माण कराया जाता रहा। बिल्डिंग में बनाए गए अवैध फ्लैट की छत,कमरे,गेट,छज्जा और पांचवीं मंजिल की छत को काटते हुए भूतल,प्रथम मंजिल तक बुलडोजर चलाकर चारों तरफ से फ्लैट को तोड़ा गया। जीडीए की इस कार्रवाई के दौरान अवैध फ्लैट का निर्माण करने वाले निर्माणकर्ता एवं वहां के निवासियों ने जमकर हंगामा करते हुए विरोध किया। मगर पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ते हुए अवैध निर्माण को तोडऩे की कार्रवाई की गई।