दसवीं में ठाकुरद्वारा की छात्राओं का कमाल

-शतप्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

गाजियाबाद। श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय सीबीएसई द्वारा 10वीं का परिणाम घोषित किया गया। इस वर्ष श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय गाजियाबाद के 429 छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुई। विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें टॉपर्स छात्राएं प्रथम स्थान रिया राणा 98.3 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर अंशिका चोपड़ा 97 प्रतिशत और तृतीय स्थान पर रिया तिवारी 96.8 प्रतिशत, चुर्तथ स्थान पर नेहा कामत 96.2 प्रतिशत, पंचम स्थान पर सलोनी कौशिक एवं अयुषी कावत 96 प्रतिशत, अंकाक्षा सिंह एवं लवान्या शर्मा 95.8 प्रतिशत, निकिता मौर्या 95.5 प्रतिशत, शैर्या भारद्वाज 94.8 प्रतिशत, ज्ञानी पाण्डेय 94.7 प्रतिशत, तान्या प्रभाकर ने 94.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। बोर्ड परीक्षा में मिली कामयाबी से छात्राएं काफी प्रसन्न हैं। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि होनहार छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम शर्मा व मैनेजर अजय गोयल ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी। अजय गोयल ने कहा छात्राओं को बधाई देते हुए विपरीत परिस्थितियों में प्राप्त इस सफलता का स्व-मूल्यांकन कर जीवन में आगे बढ़ें व राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करें।