जन-सुनवाई : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में आईं 36 शिकायतें

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय के सभागार में मंगलवार को जन-सुनवाई की गई। इस दौरान सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक विभिन्न समस्याओं को सुना गया।

जन-सुनवाई में विभिन्न विभागों के कुल 36 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इनमें नियोजन विभाग के 12, परियोजना विभाग के 18, संपत्ति विभाग के 2, छह प्रतिशत विभाग का 1 तथा भू-लेख विभाग के 3 आवेदन आए।, जिसमे से 3 आवेदन पत्रों का मौके पर निस्तारण करा दिया गया। शेष 33 आवेदन पत्र नीतिगत बिंदुओं पर आधारित होने के कारण आगामी सप्ताहभर में नियमानुसार निस्तारण करा दिया जाएगा। इसके साथ जन-सुनवाई में प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागों को यथाशीघ्र निस्तारित करने हेतु हस्तांरित कराया गया है तथा आवेदकों को भी व्हाट्स-अप के माध्यम से उनकी शिकायत के पंजीकरण की सूचना भी भेज दी गई है। इससे संबंधित आवेदक अपने पंजीयन नंबर के माध्यम से प्रार्थना पत्र की ऑनलाइन स्थिति जान सकेगा।

अगली जन-सुनवाई का आयोजन 24 अगस्त को होगा। इस मौके पर विशेष कार्याधिकारी सचिन कुमार सिंह, विशेष कार्याधिकारी एस.पी. शुक्ला, सहायक महाप्रबंधक स्मिता सिंह, महाप्रबंधक परियोजना ए.के. अरोडा, प्रबंधक नियोजन राजेश कुमार आदि मौजूद रहे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का कहना है कि आवंटी अपनी समस्याओं के समाधन हेतु कार्यालय में स्थापित हेल्पलाइन सेंटर में दूरभाष संख्या-0120-2336046, 47, 48 एवं 49 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

सीईओ खुद दूर कराएंगे समस्याएं
ग्रेटर नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नागरिक बुधवार को सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से संबंधित समस्याओं का समाधान करा सकते है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण स्वयं ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सेक्टर नॉलेज पार्क-5 में बालक इंटर कॉलेज में स्थित साइट ऑफिस में शिकायतें सुनने के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस बीच नियोजन, परियोजना, जल, सीवर, स्वास्थ्य, अर्बन सर्विस इत्यादि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अथवा उनके नामित अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। उक्त साइट ऑफिस में प्रत्येक बुधवार को कार्य दिवसों में प्रात: 10 से दोपहर एक बजे तक मुख्य कार्यपालक अधिकारी या अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उपस्थित रहने की कार्ययोजना बनाई गई। 14 जुलाई से आरंभ साइट ऑफिस में तीसरी बार मुख्य कार्यपालक अधिकारी स्वयं उपस्थित होंगे।