भागीरथ कैंपस में विश्व में मानसिक स्वास्थ्य एवं पारिवारिक कल्याण विषय पर कार्यशाला का आयोजन

  • मानसिक स्वास्थ्य परिवार की संरचना और कलह को करती है प्रभावित: डॉ नीतू त्यागी

गाजियाबाद। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर भागीरथ सेवा संस्थान द्वारा संचालित कैमकुस कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन एंड रिसर्च के कैंपस में चल रहे मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के पांचवें दिन बुधवार को मानसिक स्वास्थ्य एवं पारिवारिक कल्याण विषय पर कार्यशाला आयोजित हुई। इस कार्यशाला में कैमकुस कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन एंड रिसर्च के छात्र, स्पेशल बच्चों के अभिभावक और समाज की अन्य महिलाएं शामिल हुई। एक्सपर्टस ने विषय पर अपने विचार रखे। मनोवैज्ञानिक डॉ नीतू त्यागी ने मेंटल हेल्थ पर अपना व्याख्यान देते हुए बताया कि पारिवारिक कलह में मानसिक स्वास्थ्य का क्या योगदान है। किस तरह मानसिक स्वास्थ्य परिवार की संरचना और कलह को प्रभावित करती है।

कार्यक्रम में कोर्स कोऑर्डिनेटर (आईडी) महेश्वरी चौधरी, कोर्स कोआर्डिनेटर (एचआई) विकास तिवारी, अस्सिटेंट लेक्चरर प्रियंका भनोट गुप्ता, असिस्टेंट लेक्चरर अदिति जैन ने भी अपने विचार रखे। इस विशेष सप्ताह का समापन 12 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के दिन होगा।