म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा जलकल व जल निगम के अधिकारी आपसी समन्वय कर समस्याओं का करें समाधान

गाजियाबाद। शहर के विकास कार्यों रफ्तार बढ़ाने और स्वच्छता को लेकर लगातार म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक अधिकारियों के कार्र्याे मॉनिटरिंग कर रहे है। साथ ही सड़कों पर उतर कर कार्यों का जायजा भी ले रहे है। संभव जनसुनवाई के अलावा प्रतिदिन आने वाली शिकायतों के निस्तारण के लिए भी संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। बुधवार को जनसुनवाई के दौरान म्युनिसिपल कमिश्नर के समक्ष जलकल विभाग संबंधित समस्याएं आई। जिसमें नंदग्राम, घुकना, संजय नगर व अन्य क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा हुई। पार्षदों एवं क्षेत्रीय निवासियों द्वारा पानी की पाइपलाइन डालने, पानी की पाइपलाइन मरम्मत करने, समय पर पंप बंद करने व चालू करने पर, अंडरग्राउंड टैंक, लगी हुई टंकियां में पानी की व्यवस्था करने के लिए कहा गया।

म्युनिसिपल कमिश्नर ने महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी को जल निगम के साथ संयुक्त सर्वे करने के आदेश दिए। म्युनिसिपल कमिश्नर लगातार शहर की अन्य व्यवस्थाओं के साथ-साथ समस्याओं के समाधान पर बेहतर कार्यवाही अधिकारियों से करा रहे हैं। जलकल विभाग व जल निगम को संयुक्त सर्वे कर ऐसे स्थान जहां पर पानी की समस्या है। एक सप्ताह में संयुक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस मौके पर वीरेंद्र त्यागी पार्षद वार्ड 49, सेक्टर 23 संजय नगर वार्ड 67 के पार्षद अजय शर्मा, राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया से केके शर्मा में अन्य निवासी गण उपस्थित रहे।