यमुना प्राधिकरण पांच गांव में बनाएगा ई लाइब्रेरी, अट्टा गुजरान में काम शुरू

-सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह ने किया ई-लाइब्रेरी के लिए बिल्डिंग का शिलान्यास

ग्रेटर नोएडा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह द्वारा बुधवार को यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के ग्राम अट्टा गुजरान में ई-लाइब्रेरी के लिए बिल्डिंग का शिलान्यास किया। इस लाइब्रेरी का निर्माण अट्टा गुजरान में स्थित प्राइमरी पाठशाला में प्रांगण में करवाया जा रहा हैं। इस लाइब्रेरी का संचालन ग्राम पाठशाला ग्रुप द्वारा किया जायेगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि यह लाइब्रेरी संभवत: नोएडा क्षेत्र की पहली ई-लाइब्रेरी होगी। प्राधिकरण द्वारा इस लाइब्रेरी में 50 कंप्यूटर तथा 20 टेबलेट्स लगाये जाएंगे। इस लाइब्रेरी में ई फाइल/बुक संबंधित छात्रों को इशू की जायेंगी। ग्राम के इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने प्राइमरी पाठशाला के साथ-साथ गोदाम बनाये जाने की मांग की।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया ग्राम अट्टा गुजरान में प्राइमरी पाठशाला के उच्चीकरण व मरम्मत आदि कार्यों, अतिरिक्त कक्ष बनाने, बालिका विद्यालय, ई-लाइब्रेरी, गोदाम, खेल का मैदान, पार्क व एक नया पंचायत बनाने पर आने वाला सम्पूर्ण खर्च 10 करोड़ रुपए प्राधिकरण की तरफ से किया जाएगा। प्राधिकरण के प्रयासों की ग्राम के सभी लोगों, बच्चों, महिलायों ने सराहना की तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा ई लाइब्ररी युवाओं, स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं को तकनीक का प्रयोग करते हुए अपने लक्ष्य की ओर बढऩे के लिए प्रेरित करेगी।

ई-लाइब्रेरी में इंटरनेट की सुविधा से पूर्ण कंप्यूटर सिस्टम लगे होंगे, जिनके माध्यम से पाठक ऑनलाइन अपनी जरूरत की सामग्री पढ़ सकेंगे। जिले की सबसे बेहतरीन और आधुनिक सुविधाओं वाली एकलौती लाइब्रेरी होगी। पाठकों की सुविधा के लिए सभी जरुरतों का ध्यान रखा जाएगा। जिससे वह सुकून के साथ बैठकर पढ़ाई कर सकें। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए विशेष सुविधा रहेगी। कार्यक्रम में गए एके सिंह महाप्रबंधक प्रोजेक्ट, नंद किशोर, सुभाष चंद्रा, विशेष यादव, ग्राम पाठशाला से डॉ. नीलम भाटी, रूपा, अरविंद प्रधान, बलराज प्रधान, जगवीर सेक्रेटरी, हिम्मत सिंह, सिकंदर आदि उपस्थित रहे।