लोनी में 83 हजार वर्गमीटर में बनी अवैध कॉलोनी को जीडीए ने किया ध्वस्त

गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र में मीरपुर हिन्दू में अनाधिकृत रूप से काटी जा रही लगभग 83 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में तीन अवैध कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने साईट ऑफिस, भूखंडों की बाउंड्रीवाल, दीवार, दुकानें, खडंजा आदि को ध्वस्त कर दिया। जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के अवैध कॉलोनी व अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश के क्रम में यह बड़ी कार्रवाई की गई।

जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी अधिशासी अभियंता प्रशांत गौतम ने बताया कि सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह, अवर अभियंता रामेश्वर कुमार,रमाकांत तिवारी,राजेश कुमार शर्मा,जीडीए पुलिस व लोनी थाना पुलिस की मौजूदगी में लगभग 83 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में काटी जा रही तीन अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी प्रशांत गौतम ने बताया कि लोनी क्षेत्र के मीरपुर हिन्दू मेें रजा खान, हकीकत अली, शौकत खान द्वारा लगभग 50 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल और मनोज त्यागी पुत्र बिजेंद्र त्यागी द्वारा लगभग 30 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल और सतीश त्यागी द्वारा लगभग 3 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में तीन अवैध कॉलोनी काटी जा रही हैं।

इन तीनों अनाधिकृत कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर साईट ऑफिस, ेभूखंडों की बाउंड्रीवाल,निर्मित किए गए खडंजे,दुकानें,सड़क आदि को ध्वस्त किया गया। जीडीए की इस ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजर व निर्माण करने वालों ने जमकर विरोध करते हुए शांतिभंग करने की कोशिश की गई। मगर पुलिस ने लाठी फटकार कर उन्हें वहां से भगा दिया। इसके बाद अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया।