अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में यशोदा कौशांबी ने 50 से अधिक एमओयू पर किए हस्ताक्षर

वन अर्थ वन हेल्थ एडवांटेज हेल्थकेयर इंडिया-2023 अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में लिया भाग
यशोदा टीम ने यशोदा मेडी वर्ल्ड, लंदन के साथ अपनी आगामी 1200 बिस्तरों वाली परियोजना का किया प्रदर्शन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया और जापान के स्वास्थ्य मंत्री कात्सुनोबू काटो ने की यशोदा के प्रयासों की सराहना

गाजियाबाद। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुजरात के गांधीनगर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में गाजियाबाद के यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी ने भी भाग लेकर गाजियाबाद का मान बढ़ाया है। इस दौरान वन अर्थ-वन हेल्थ एडवांटेज हेल्थकेयर इंडिया-2023 अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में शामिल हुआ।
अंतर्राष्ट्रीय मरीजों के उपचार और भारत की रोबोटिक्स और एआई जैसी उन्नत तकनीक को विश्व पटल पर प्रदर्शित करने एवं उत्साहवर्धन करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें कई देशों के जी-20 स्वास्थ्य मंत्रियों ने इसमें भाग लिया। साथ ही सार्क, सीआईएस, जीसीसी, अफ्रीकी देशों के नागरिक और सरकारी, निजी अस्पतालों और चिकित्सा कंपनियों के उनके अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन अर्थ, वन हेल्थ एडवांटेज हेल्थकेयर इंडिया 2023 अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के सहयोग से भारतीय जी-20 प्रेसीडेंसी के साथ एडवांटेज हेल्थकेयर इंडिया 2023 के जी-20 संस्करण का आयोजन किया। यह कार्यक्रम 17-19 अगस्त को गुजरात में गांधीनगर के महात्मा मंदिर प्रदर्शनी हॉल में हुआ। यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी की टीम ने अपने अस्पतालों में उपलब्ध नवीनतम तकनीक के साथ-साथ मेडिकल वैल्यू ट्रैवल सेवाओं का प्रदर्शन किया। यशोदा टीम ने यशोदा मेडी वर्ल्ड, लंदन के साथ अपनी आगामी 1200 बिस्तरों वाली अस्पताल परियोजना यशोदा मेडिसिटी का भी प्रदर्शन किया। इंटरनेशनल मार्केटिंग के अध्यक्ष ज्योति कौर और यशोदा हॉस्पिटल के सीओओ डॉक्टर सुनील डागर अपनी टीम के दृढ़ संकल्प और रचनात्मकता के साथ तीन दिन गांधीनगर में रहे।

भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया और जापान के स्वास्थ्य मंत्री कात्सुनोबू काटो ने यशोदा कौशांबी के स्टॉल का दौरा किया और अंतरराष्ट्रीय रोगियों को विश्व स्तरीय उपचार प्रदान करके भारत को विश्व स्तर पर गौरवान्वित करने के उनके प्रयासों की सराहना की। काउंटर पर, यशोदा टीम ने विभिन्न देशों के 200 से अधिक विदेशी प्रतिनिधियों से मुलाकात की और बातचीत की। सामान्य बातचीत चिकित्सा यात्रा सेवाओं के महत्व पर केंद्रित थी और बताया कि कैसे यशोदा कौशांबी अपने अंतरराष्ट्रीय रोगियों को उनकी चिकित्सा उपचार यात्रा के दौरान सभी सहायता और देखभाल प्रदान करता है।
ज्योति कौर ने बताया कि हमने सहयोग के संभावित क्षेत्रों और पारस्परिक रूप से लाभकारी साझेदारी के अवसरों का पता लगाने के लिए 50 से अधिक समझौतों पर हस्ताक्षर किए। सहयोग का दायरा जिसके लिए ये पार्टियां सहयोग करने के लिए सहमत हुईं।


1. एमवीटी क्षेत्र में संयुक्त अनुसंधान एवं विकास परियोजनाएं।
2. एमवीटी क्षेत्र में ज्ञान, विशेषज्ञता और सर्वोत्तम तकनीकी को साझा करना।
3. स्वास्थ्य देखभाल नीतियों के विकास और कार्यान्वयन में सहयोग।
4. स्वास्थ्य सेवाओं के निर्यात से संबंधित संयुक्त विपणन और प्रचार गतिविधियां।
5. संभावित संयुक्त उद्यमों, साझेदारियों की संभावनाएं तलाशना।

डॉ. सुनील डागर ने निष्कर्ष निकाला कि दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते मेडिकल टूरिज्म वाले यात्रा स्थलों में से एक के रूप में भारत की मान्यता का श्रेय देश के आधुनिक चिकित्सा और पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों के अद्वितीय मिश्रण को दिया जा सकता है।