अपराध रोकने में आपका सहयोग जरूरी: डॉ. ईरज राजा

जनसंवाद में एसपी ने सुनी ग्रामीणों की पीड़ा

गाजियाबाद। गांव और क्षेत्र में अवैध गतिविधियां चल रही हैं तो इसकी जानकारी पुलिस को दे। अपराधों की रोकथाम में आपका सहयोग जरूरी है। असामाजिक घटनाएं रुकेंगी तो क्षेत्र में शांति रहेंगी। अपराधियों और अपराध को रोकने के लिए हम सभी को जागरूक होना होगा। यह बातें जनपद में जारी जन संवाद कार्यक्रम के तहत बुधवार को मंडोला व नौरसपुर गांव में पुलिस अधीक्षक (देहात) डॉ. ईरज राजा ने ग्रामीणों के साथ मीटिंग के दौरान कहीं।

उन्होंने ग्रामीणों को कानून व पुलिस मदद के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान पंचायत चुनाव, कानून व्यवस्था, यातायात और अन्य मुद्दों पर ग्रामीणों से वार्ता की गई। पुलिस अधीक्षक (देहात) डॉ. ईरज राजा ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर ग्रांवों में निरंतर जन-संवाद किया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीणों के साथ पंचायत चुनाव, कानून व्यवस्था, यातायात और अन्य मुद्दों पर चर्चा हो रही है।

ग्रामीणों द्वारा बताई गई समस्याओं और सुझावों पर ध्यान दिया जा रहा है। उधर ग्रामीणों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की है। उन्होंने कहा कि पुलिस आम जनता के लिए कार्य कर रही है। यदि कहीं किसी थाने में शिकायत न सुनी जाए या टरकाया जाए तो उनके कार्यालय में सीधे आकर मिलें। पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी। पुलिस अधीक्षक (देहात) ने ग्रामीणों को बताया वर्तमान में मोबाइल पर एटीएम नंबर, लॉटरी का झांसा देकर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। मोबाइल पर बैंक खाता, एटीएम सहित किसी प्रकार की जानकारी नहीं देना चाहिए। इसी प्रकार के फोन आते हैं तो इसकी जानकारी पुलिस को दें।