ऑस्ट्रेलिया में किंग बनकर स्वदेश लौटी टीम

फिलहाल होम क्वारंटाइन में रहेंगे सभी खिलाड़ी

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज कर टीम इंडिया भारत लौट आई है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के साथ स्वदेश आई टीम इंडिया का जोरदार स्वागत किया गया। खिलाड़ियों में भी गजब का उत्साह देखने को मिला। भारतीय टीम के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से विमान में सवार होकर मुंबई लौटे हैं। इस बीच कोविड-19 (कोरोना वायरस) को ध्यान में रखकर सभी खिलाड़ियों को अनिवार्य होम क्वारंटाइन के निर्देश दिए गए हैं। सभी खिलाड़ियों के लिए अनिवार्य आरटी-पीसीआर टेस्ट और होम क्वारंटीन का आदेश बीएमसी ने दिया है। इसमें टीम के लिए कोई अपवाद नहीं किया गया है। मुंबई हवाई अड्डे पर लागू कोविड-19 प्रोटोकॉल तहत टीम को सीधे घर जाने के लिए कहा गया। सनद रहे कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच में 3 विकेट से परास्त कर सीरीज 2-1 से जीतने के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी प्राप्त की है। भारतीय टीम ने ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से पराजित कर इतिहास रच दिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपना सबसे बड़ा 328 रन का टारगेट पूरा किया। इससे पहले भारत ने 2003 के एडिलेड टेस्ट में 233 रन का सबसे बड़ा लक्ष्य चेज किया था। इसके साथ भारत ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत को भी समाप्त कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया गाबा में अंतिम बार नवंबर-1988 में वेस्टइंडीज से 9 विकेट से हारी थी। 1988 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में 31 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें से 24 जीते और 7 ड्रॉ रहे। अब 2021 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर परास्त कर नया रिकॉर्ड बनाया है। भारतीय टीम ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर पहला टेस्ट जीता है। इस टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने 6 टेस्ट खेले थे, जिसमें से 5 हारे और एक ड्रॉ कराया था। बता दें कि टीम इंडिया की शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी थी।