गोल्डी का निधन, राज्यमंत्री ने जताया शोक

गाजियाबाद। मीडिया जगत से जुड़े प्रमोद शर्मा गोल्डी का मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया। गोल्डी के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने शोक जताया। अतुल गर्ग मृतक के घर पहुंचकर शोक संतृप्त परिजनों को ढांढस बढाया। अतुल गर्ग ने कहा गोल्डी काफी सौम्य, मिलनसार एवं सामजिक शख्सियत थे। उनके आकस्मिक निधन से काफी दुख की अनुभूति हो रही हैं। प्रभु से कामना है कि मृतक को अपने श्री चरणों में स्थान दें। गोल्डी के निधन पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं औैर मीडिया जगत से जुड़े लोगों ने शोक जताया है।
वरिष्ठ पत्रकार राज कौशिक के भांजे प्रमोद शर्मा गोल्डी पिछले दो दशक से मीडिया से जुड़े हुए थे। वह परिवार सहित विवेकानंद नगर में रहते थे। मंगलवार सुबह उनका आकस्मिक निधन हो गया। इस घटना की सूचना से पत्रकार, राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों में शोक लहर की फैल गई। हिंडन मोक्ष स्थली पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान पत्रकारों के अलावा राजनीतिक, सामजिक एवं व्यापारी से जुड़े काफी लोग मौजूद रहे। वरिष्ठ पत्रकार रवि अरोरा ने गोल्डी के निधन पर दुख जताया और शोक संतृप्त परिजनों को ढांढस बढाया। समाजसेवी वीके अग्रवाल, बीके शर्मा हनुमान, पासपोर्ट विभाग के वरिष्ठ अधिकारी प्रसुन्न मालवीय, नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष प्रवीन चौधरी, सिविल कांटे्रक्टर अरूण त्यागी, निखिल गोयल आदि ने गहरा दुख जताया है। उदय भूमि परिवार इस दुख की घड़ी में शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता है और भगवान से प्रार्थना करता है कि पीडि़त परिवार को दुख सहने की शाक्ति प्रदान करें।