असम दौरा : मां कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन

ब्राह्मण महासभा के तरूण मिश्र की रेलवे के जीएम से भी मुलाकात

नई दिल्ली। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण मिश्र ने गुरुवार को असम के गुहावटी में विश्व प्रसिद्ध मां कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन किए। दर्शन के दौरान उन्होंने मां कामाख्या का आशीर्वाद लिया। इसके बाद तरूण मिश्र ने नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे गुवाहाटी के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता से मुलाकात की। इस दरम्यान विभिन्न जरूरी बिंदुओं पर बातचीत की गई।

ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मिश्र ने अंशुल गुप्ता से मुलाकात को सार्थक बताया। वह इन दिनों असम के दौरे पर हैं। इस बीच उन्होंने गुवाहाटी में मां कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन किए। इस दरम्यान संपूर्ण धर्म एवं समाज के कल्याण की कामना कर पूजा-अर्चना की गई। मंदिर में दर्शन कर वह काफी प्रसन्नचित दिखाई दिए। तदुपरांत वह नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे गुवाहाटी के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता से मुलाकात करने पहुंचे। ब्राह्मण महासभा के प्रतिनिधि तरूण मिश्र ने उन्हें अवगत कराया कि मां कामाख्या देवी मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक है। इसके बावजूद विभिन्न सेक्टर इस मंदिर से सीधे जुड़े नहीं हैं। इस कारण आवागमन की बेहतर सुविधा का अभाव है।

वंचित सेक्टरों को रेल मार्ग के जरिए मां कामाख्या मंदिर से जोड़ने की जरूरत है। इसके अलावा असम एवं गुवाहाटी में बड़ी संख्या में मिथिलांचल के नागरिक रहते हैं। छुट्टी के दिनों में इन नागरिकों को अपने मूल निवास जाने-आने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर के लिए रेल सेवा की शुरुआत की जानी चाहिए ताकि मिथिलांचल के नागरिकों को अच्छी सुविधा मिल सके। महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता ने इन बिंदुओं पर विचार कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।