सीएम की दो टूक, कामयाब नहीं होगी साजिश

धीरे-धीरे सामने आ रही सच्चाई : आदित्यनाथ

लखनऊ।हाथरस कांड पर राजनीतिक रोटियां सेंकने में मशगूल विपक्ष पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि सूबे में माहौल बिगाडऩे की साजिश कतई सफल नहीं होने दी जाएगी। साजिश कर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस कांड पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि षडयंत्रकारी अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे। जाति एवं मजहब पर बांटने वाले आज भी विभाजन से बाज नहीं आ रहे हैं। लोक कल्याण इन नागरिकों को अच्छा नहीं लग रहा है। षडयंत्र पर षडयंत्र रचे जा रहे हैं। धीरे-धीरे सच्चाई सामने आ रही है। राज्य में दंगा कराने की बात हो रही है। सीएम योगी ने कहा कि गरीब की लाश पर राजनीति करने वाले चेहरों को पहचानिए। हम किसी की भी साजिश को सफल नहीं होने देंगे। किसी के भरोसे के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं देंगे। समाज में विद्वेष पैदा कर विकास को रोकने की मंशा रखने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास हो रहे हैं। षडयंत्रकारियों को गलती बड़ी भारी पड़ेगी। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में प्रस्तावित एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के नाम पर रखा जाएगा।
एयरपोर्ट का निर्माण कार्य दिसंबर-2021 तक पूरा कर लिया जाएगा। भविष्य में इसे इंटरनेशनल लेवल का दर्जा दिया जाएगा। यह राज्य का 5वां अंतराष्टीय एयरपोर्ट होगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के नाम पर आधुनिक एयरपोर्ट का निर्माण करेंगे। बता दें कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है। 3 साल के भीतर राम मंदिर का निर्माण कार्य संपन्न होने की उम्मीद है। भविष्य में अयोध्या में पयर्टन की बढ़ती संभावनाओं को देखकर सरकार नए-नए कदम उठा रही है।