प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र को पार्षद ने भेंट किया दो एयर प्यूरीफायर

बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाएगा एयर प्यूरीफायर: मनोज गोयल

गाजियाबाद। एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए लव केयर फाउंडेशन एवं पार्षद मनोज गोयल ने संयुक्त रूपे से गुरूवार को गोद लिए गए सेक्टर-1 हाउस नंबर-345 प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की प्रबंधक डॉ रितु वर्मा को दो एयर प्यूरीफायर भेंट किया। एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के साथ ही एयर प्यूरीफायर चर्चा में आ गया है। जिनकी बिक्री भी बढ़ गई है। घरों से लेकर दफ्तर तक के लिए कॉम्पैक्ट से बड़े एयर प्यूरीफायर खरीदे जा रहे है। हवा को साफ करने की प्रक्रिया में एयर प्यूरीफायर जिस तरह उत्सर्जन करते हैं।

पार्षद मनोज गोयल ने बताया कि प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र में प्रति सैकड़ों लोगों का आना-जाना रहता है। क्षेत्र के पास ही गाजीपुर मंडी पर लगे कूड़े के ढ़ेर की प्रदूषित हवा के कारण लोगों का सांस लेना भी दुर्भर हो जाता था। यह दूषित हवा गर्मी में और बढ़ जाती है। जिस पर रोक लगाना अंसभव है। मगर हम अपनी ओर से बचाव तो कर सकते है। जिस कारण प्राथमिक चिक्तिसा केन्द्र को दो एयर प्यूरीफायर दिया गया। जिससे केन्द्र पर आने वाले लोगों को शुद्ध हवा मिल सकें। उन्होंने बताया

प्यूरीफायर में सब मशीन के फिल्टर पर निर्भर है। ये हवा में मौजूद पर्टिकुलेट मैटर और पोलन को खत्म करता है, उसी से हवा साफ होती है। केंद्र की प्रबंधक डॉ रितु वर्मा ने कहा कि संक्रमण बिमारी से बचाव के लिए जरूरी है कि हमारा वातावरण शुद्ध रहें। प्रदूषित हवा के कारण भी बहुत सी बिमारी फैलती है। केन्द्र की सुरक्षा एवं स्वच्छता के प्रति पार्षद मनोज गोयल बहुत ही गंभीर है। केन्द्र में जरूरत की हर चीजों का वह पूरा ध्यान रखते है। जिससे काम करने वाले डॉक्टर व स्टॉफ के साथ वहां आने वाले लोगों को किसी भी परेशानी का कोई सामना न करना पड़े। इस दौरान लव केयर फाउंडेशन के डायरेक्टर संजय दादरू, रीमा मल्होत्रा, विशाखा पवित्रा आदि उपस्थित रहे।