जांच : अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और करिश्मा तलब

एनसीबी ने सघन पूछताछ की, दर्ज कराए बयान

मुंबई। ड्रग्स स्कैंडल की जांच में जुटी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के समक्ष शुक्रवार को अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और अभिेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश पहुंची। रकुल और करिश्मा से एनसीबी ने विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की। उधर, दीपिका पादुकोण की मुश्किलें भी बढऩा तय हैं। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा की जा रही है। ड्रग्स की खरीद-फरोख्त और सेवन के कारण अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती के अलावा कई नामचीन चेहरे इन दिनों हवालात में हैं। इसी कड़ी में एनसीबी ने पूछताछ के लिए शुक्रवार को अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा को तलब किया। दोनों से एनसीबी गेस्ट हाउस में पूछताछ की गई। गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के फोन से मिली चैट के बाद आरंभ जांच के सिलसिले में रकुल प्रीत सिंह पहली बार एनसीबी के समक्ष हाजिर हुई हैं। रकुल को वीरवार को अपना बयान दर्ज कराना था, मगर उनकी टीम ने दावा किया कि उन्हें एनसाीबी की तरफ से समन नहीं मिला है। इसके कुछ देर बाद एनसीबी के अधिकारी उनके पास पहुंचे, जिसके बाद रकुल ने समन स्वीकार किया। एनसीबी ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को भी पूछताछ के लिए तलब किया है। रिया से पूछताछ में कथित तौर पर सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह का नाम सामने आया था। रिया को ड्रग्स खरीदने के आरोप में गत 9 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। बॉलीवुड सेलिब्रेटिज पर एनसीबी का शिकंजा निरंतर कस रहा है। कई ड्रग पेडलर्स भी गिरफ्तार हो चुके हैं। उधर, सुशांत केस में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली की रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है। एम्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद मालूम पड़ेगा कि सुशांत ने आत्महत्या की थी या साजिश के तहत उनकी हत्या की गई। एम्स की रिपोर्ट को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है।