ओमिक्रॉन का खतरा : केंद्र ने जारी की नई सलाह, सतर्कता बरतने पर जोर

नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का खतरा निरंतर बढ़ रहा है। ओमिक्रॉन के कारण दशहत भी चरम पर पहुंच रही है। इसके चलते केंद्र सरकार काफी सतर्क है। केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र शासित राज्यों को नई सलाह जारी की है। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में पत्र भेजा है। पत्र में साफ कहा गया है कि देशभर में 31 जनवरी 2022 तक कोविड-19 प्रबंधन के लिए जारी गाइड लाइंस का सख्ती से पालन जारी रखा जाए। गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित राज्यों के सभी मुख्य सचिवों को निर्देश दिए हैं।

निर्देश में इस बात पर बल दिया गया है कि कोविड के मौजूदा हालात को ध्यान में रखकर स्थानीय और जिला स्तर पर कड़े और शीघ्र कंटेनमेंट उपायों, स्पष्ट पूवार्नुमान, डेटा विश्लेषण इत्यादि की आवश्यकता है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने पत्र में कहा है कि मैं इस बात को दोहराना चाहता हूं कि सभी राज्य और केंद्र शासित राज्य सभी एहतियात बरतें और किसी प्रकार की लापरवाही न होने दें। त्योहारी सीजन के दरम्यान भीड़ को नियंत्रित करने और आवश्यकता के आधार पर स्थानीय पाबंदियां लगाने पर भी विचार कर सकते हैं।

उधर, कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच नए केस बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के केस ऐसे वक्त में बढ़े रहे हैं, जब बाजारों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क के नागरिकों की भारी भीड़ को देखा जा रहा है। इसे लेकर हाईकोर्ट ने भी चिंता जताई है। आपदा प्रबंधन एजेंसी ने नए साल पर घर से बाहर घूमने-फिरने के लिए भीड़ होने की संभावना को देखकर कई तरह की पाबंदियां भी लगाई हैं।

दिल्ली में कोविड केस बढ़ना सभी के लिए चिंता की बात है। ओमिक्रॉन की घातकता को लेकर जिस तरह की खबरें सामने आ रही हैं, उससे डर और बेचैनी भी बढ़ रही है। भारत जैसे विशाल आबादी वाले देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण को लेकर घबराहट साफ देखने को मिल रही है। दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन का पहला मामला 24 नवंबर को प्रकाश में आया था। इसके बाद से वहां इसका प्रकोप तेजी से बढ़ता चला गया।