रिहाई : जेल से बाहर आए थाइलैंड के 9 जमाती

कोरोना संक्रमण फैलाने पर हुई थी गिरफ्तारी

प्रयागराज। देश में कोरोना काल में संक्रमण फैलाने और वीजा नियमों के उल्लंघन पर फंसे थाइलैंड के 9 जमातियों को राहत मिल गई है। इन सभी जमातियों को मंगलवार को नैनी सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया। वह पिछले 4 माह से जेल में थे। इसके पहले इंडोनेशिया के 7 जमातियों की रिहाई हुई थी। देश में कोविड-19 (कोरोना वायरस) फैलने के शुरुआती दौर में विदेशी जमातियों पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा था। नैनी सेंट्रल जेल में बंद थाइलैंड के 9 जमातियों को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने विगत 24 अगस्त को जमानत दे दी थी, मगर जिला न्यायालय के निरंतर बंद रहने के कारण उन्हें जेल से रिहा नहीं किया जा सका था। नैनी सेंट्रल जेल प्रशासन ने अब सभी विदेशी जमातियों को रिहा कर दिया। बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी मरकज़ से लौटे थाईलैंड के 9 जमाती जिला प्रशासन को सूचना दिए बिना करेली के हेरा मस्जिद में पहुंच गए थे। बाद में उनके खिलाफ प्रशासन से जानकारी छिपाने, कोरोना का संक्रमण फैलाने और टूरिस्ट वीजा पर धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के आरोप में करेली थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। बता दें कि विगत 21 अप्रैल को थाइलैंड के 9, इंडोनेशिा के 7 और भारत के 14 जमातियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जमातियों के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना संक्रमण फैलने के कारण खासा बवाल मचा था। इस मुद्दे पर कई दिन तक सियासत भी गरमाए रही थी। निजामुद्दीन में तबलीगी मरकज़ के मौलाना साद के खिलाफ भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी, मगर मौलाना साद आज तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया है।