खतरा : कंगना के बाद पायल को चाहिए सुरक्षा

अभिनेत्री ने महाराष्ट्र के गवर्नर से मुलाकात की

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष ने मंगलवार को महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोशियरी से मुलाकात की। उन्होंने अपनी जान को खतरा बताकर वाई श्रेणी की सुरक्षा की अपील की। पायल घोष के साथ केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले भी मौजूद रहे। बता दें कि अभिनेत्री ने कुछ दिन पहले फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस प्रकरण की जांच चल रही है। अभिनेत्री ने अब अपनी जान को खतरा बताया है। इसी सिलसिले में पायल घोष ने गर्वनर भगत सिंह कोशियारी से मुलाकात की। बाद में उन्होंने पत्रकारों को बताया कि गर्वनर से वाई श्रेणी की सुरक्षा दिलाने की मांग की गई है। हमें मुलाकात का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसके पहले पायल ने सोमवार को राज्यसभा सांसद रामदास आठवले के साथ पत्रकार वार्ता में बताया था कि अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर कराने के बाद से उन्हें जान का खतरा महसूस हो रहा है। इस बीच सांसद रामदास ने पायल का साथ देकर कहा कि उनका शोषण तब हुआ था, जब वह इंडस्ट्री में नई-नई आईं थी। मुंबई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद अनुराग कश्यप को अभी तक नहीं बुलाया है। पायल ने कहा कि अनुराग की गिरफ्तारी न होने पर वह अनशन करेंगी। उन्होंने न्याय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से भी गुहार लगाई है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से मुंबई फिल्म इंडस्ट्री 2 गुट में विभाजित हो गई है। अभिनेत्री कंगना रनौत ने बॉलीवुड के काले कारनामों का कच्चा चिट्ठा खोला था। इसके बाद अभिनेत्री पायल घोष ने भी अपनी आपबीती को सार्वजनिक कर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर गंभीर आरोप मढ़े। गृह मंत्रालय की तरफ से कंगना रनौत को वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है।