संभव कार्यक्रम: सड़क निर्माण-सफाई समेत लाइट की 37 शिकायत दर्ज

गाजियाबाद। नगर निगम कार्यकारिणी कक्ष में मंगलवार को आयोजित संभव कार्यक्रम में शहर में सड़क के निर्माण से लेेकर साफ-सफाई और लाइट आदि की लोगों ने शिकायत दर्ज कराई। मंगलवार को सुबह 10 बजे से अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार यादव ने चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, जलकल विभाग के महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी आदि की मौजूदगी में लोगों की शिकायतें सुनीं। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि संभव कार्यक्रम के दौरान कुल 37 शिकायतें लोगों ने दर्ज कराई। इनमें निर्माण संबंधी 11 शिकायत, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित साफ-सफाई व अतिक्रमण की 8 शिकायत, उद्यान संबंधी 3 शिकायत, लाइट लगाने की 4 शिकायत, संपत्ति से संबंधी 3 शिकायत, टैक्स से संबंधी 3 शिकायत और अतिक्रमण से संबंधी 2 शिकायत समेत कुल 37 शिकायतें दर्ज की गई।
अपर नगर आयुक्त ने बताया कि दर्ज की गई शिकायतों का संज्ञान लेकर इनमें कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। बाकी की शिकायतों का संबंधित विभाग के अधिकारी को तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। ताकि सभी शिकायतों का समय से निस्तारण किया जा सके। इनमें ज्यादातर शिकायतें साफ सफाई,कूड़ा उठान आदि की आई। इनके अलावा टूटी सडक़ बनाने की भी कई शिकायतें संभव कार्यक्रम में दर्ज कराई। मंगलवार को संभव कार्यक्रम में नगर आयुक्त डॉ.नितिन गौड़ उपस्थित नहीं हुए। इस दौरान कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।