आईटीएस डेंटल कॉलेज मुरादनगर ने जागरूकता के लिए लगाए दंत चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर

-2650 मरीजों ने उठाया स्वास्थ्य शिविर का लाभ, जरूरतमंदों को दंत चिकित्सा सेवा प्रदान

गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ रोड़ स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज मुरादनगर द्वारा जून माह में मरीजों के लिए जनपद के विभिन्न स्थान मानकी, डासना, रहीसपुर, शमशेरपुरा, सदरपुर, पची, लोनी, कलछीना, मोहननगर, रूपनगर, सी लाइन मोदीनगर और चमरावल आदि के साथ-साथ भारत सिटी, राजनगर रेजीडेंसी, रिवर हाइट्स और अजनारा इंटीग्रिटी जैसी विभिन्न सोसायटियों में भी विभिन्न दंत चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शिविर स्थल पर आने वाले सभी मरीजों को अच्छी मौखिक स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में जागरूक किया तथा जरूरतमंद लोगों को दंत चिकित्सा सेवा प्रदान की गयी।

शिविर स्थल पर आने वाले सभी मरीजों को अपना उपचार कराने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर विभिन्न दंत उपचार किए गए। संस्थान के दंत विशेषज्ञों की टीम ने शिविर में लगभग 2650 लोगों की मौखिक स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की तथा आवश्यक उपचार बताये। विषेष रूप से दांतों की सडऩ, मसूड़ों की बीमारियों, दंत फ्लोरोसिस और उन्हें रोकने के उपायों पर जोर दिया गया। इसके साथ ही विष्व तंबाकू निषेध सप्ताह के दौरान मरीजों को मौखिक स्वास्थ्य समस्यओं की जांच की गई तथा उन्हें तंबाकू का सेवन न करने के लिये जागरूक किया गया। इसके साथ ही उन्हें कैरियोजेनिक खाद्य पदार्थो के बारे में षिक्षित किया गया जो दांतों की सडऩ पैदा कर सकते है।

इसके बाद उन्हें मौखिक रोगों से संबंधित उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिये। इसके बाद शिविर स्थल पर मरीजों के दांत निकाले गये, दांतो की सफाई करायी और मरीजों का एक्स-रे तथा दांतो मे मसाला भी भरा गया। इसके साथ मरीजों को तंबाकू समाप्ति पर परामर्श भी दिये गये। इसके साथ ही मरीजों के साथ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस के उत्सव की निरंतरता में मौखिक जागरूकता सत्र और विश्व पर्यावरण दिवस, विश्व योग दिवस और विश्व रक्तदाता दिवस के महत्व पर भी चर्चा की गयी।

इसके बाद दंत विशेषज्ञों द्वारा उचित टूथब्रश करने की तकनीक का प्रदर्शन ब्रशिंग मॉडल और टूथब्रश की मदद से किया गया तथा दवाइयों के साथ सभी उपचार निशुल्क प्रदान किये गये। अंत मे मरीजों के बेहतर उपचार के लिए आईटीएस डेंटल कॉलेज में भेजा गया। आईटीएस- द एजुकेशन गु्रप के चेयरमैन, डॉ आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन, अर्पित चड्ढा की प्रेरणा से इन स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। जिसके लिए सभी मरीजों ने संस्थान का आभार प्रकट किया।