देश को सौ करोड़ डोज का सुरक्षा कवच : मोदी

कोरोना संक्रमण के खिलाफ ऐतिहासिक उपलब्धि

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के खिलाफ भारत ने गुरुवार को अभूतपूर्व उपलब्धि अर्जित कर ली है। पिछले 9 माह के भीतर देशभर में रिकॉर्ड 100 करोड़ कोरोनारोधी वैक्सीन लगाई गई हैं। इसके साथ आज का दिन देश के इतिहास में सुनहरे पन्नों में दर्ज हो गया है। इस सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने सफाई कर्मचारियों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने ने देशभर के डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को धन्यवाद कहा।

उन्होंने देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंचने पर बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने इस संबंध में ट्वीट भी किया। ट्वीट कर उन्होंने कहा कि डॉक्टरों, नर्सों और उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने इस उपलब्धि को अर्जित करने के लिए काम किया। उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज भारत ने 100 करोड़ कोविड वैक्सीन लगाने की बड़ी और महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की है। आज का दिन भारत के इतिहास में स्वर्णिम दिन के तौर पर दर्ज होगा।

100 करोड़ वैक्सीन महज 9 माह में लगाई गई है। पीएम मोदी ने हरियाणा के झज्जर में एम्स परिसर में इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन की शुरुआत भी की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश को सौ करोड़ डोज का सुरक्षा कवच मिला है। हम सभी को मिलकर कोरोना संक्रमण को जल्द हराना होगा। इस बीच पीएम मोदी ने प्रत्येक जनपद में मेडिकल कालेज बनाने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि कैंसर की करीब 400 दवाओं के दाम सरकार ने कम किए हैं।