यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो: जीडीए ने स्टॉल में प्रदर्शित की योजनाएं

रामायण थीम पार्क, मास्टर प्लान, महायोजना-2031 आदि योजनाओं का एलईडी स्क्रीन पर डिस्पले

गाजियाबाद। ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में गुरुवार को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आगाज हो गया। राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मु एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाम को एक्सपो मार्ट पहुंचकर यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन किया। आगामी 25 सितंबर तक चार दिवसीय उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा अपनी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाया है। वहीं, गाजियाबाद की ऑटोमोबाइल एजेंसी और यशोदा सुपर स्पेशलियटी हॉस्पिटल, संभागीय परिवहन विभाग ने भी अपने स्टॉल लगाए हैं।

जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में लगाए जाने वाले स्टॉल में जीडीए ने अपनी योजनाओं को प्रदर्शित करते हुए बकायदा एलईडी स्क्रीन पर प्रसारण किया जा रहा है। गुरूवार को यूपी इंटरनेशनल टे्रड शो का आगाज हो जाने के बाद जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह भी स्टॉल में पहुंचे। वहीं, जीडीए के प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह,अधिशासी अभियंता आलोक रंजन, अधिशासी अभियंता प्रशांत गौतम, सहायक अभियंता विनय वर्मा, दीप्ति चौहान एवं दान सिंह मेहरा, बलवीर सिंह, सुदीप पांडेय,अवर अभियंता पवन गुप्ता, चंद्रमौलि पांडेय आदि स्टॉल में उपस्थित रहे।


जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने स्टॉल का जायजा लेते हुए बकायदा योजनाओं के प्रसारण को भी देखा। जीडीए के प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इंटरनेशनल ट्रेड शो में लगाए गए स्टॉल में जीडीए की मधुबन-बापूधाम योजना के इंडस्ट्रीयल, आवासीय, कॉमर्शियल प्लॉट, समाजवादी अर्फोडेबल आवास,प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट, 2000 वर्गमीटर तक के कॉॅमर्शियल प्लॉट, रामायण थीम पार्क, मास्टर प्लान, महायोजना-2031 आदि योजनाओं का एलईडी स्क्रीन पर डिस्पले किया गया।

स्टॉल में एलईडी स्क्रीन पर प्रसारण किया गया। जीडीए उपाध्यक्ष ने प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता आलोक रंजन,प्रशांत गौतम को जिम्मेदारी सौंपी है। जो पूरे दिन वहां मौजूद रहे।इसके साथ ही स्टॉल पर आने वाले लोगों को जीडीए की स्कीमों में संपत्तियों को खरीदने के बारे में जानकारी देते रहे।जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर जीडीए की ओर से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में यह स्टॉल लगाया जाएगा। इस इंटरनेशनल ट्रेड शो में जीडीए के अलावा मेरठ विकास प्राधिकरण, हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण, बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर जनपद के भी स्टॉल लगाए गए हैं। ट्रेड शो में सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक यह स्टॉल लगाया जाएगा।