मॉल के पास बसों में भीषण आग से हड़कंप

नोएडा में स्पाइस मॉल के पास की घटना

नोएडा। नोएडा सेक्टर-25 में स्पाइस मॉल के पास गुरुवार को कुछ बसों में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की चपेट में आने से कई बसें जलकर राख हो गई। इस दौरान रूक-रूक कर धमाके होने से आस-पास के नागरिकों में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना पाकर पुलिस और दमकल विभाग की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची। इस बीच किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का भी पता नहीं लग पाया है। पुलिस के मुताबिक नोएडा सेक्ठर-25 में स्पाइस मॉल के पास खाली मैदान है। जहां कुछ प्राईवेट बसें खड़ी रहती हैं। इन बसों में गुरुवार को अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आई बसों में ब्लास्ट भी होने की खबर मिली। सूचना पाकर मौके पर पुलिस के अलावा दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गर्इं। दमकल विभाग की टीम ने जैसे-तैसे आग पर काबू पा लिया। इस बीच एलिवेटेड रोड पर आग को देखने के लिए भारी भीड़ एकत्र हो गई। इस वजह से वहां यातायात जाम हो गया। हादसा स्थल से आग की लपटों के साथ धुओं का गुबार देख दुर्घटना की भीषणता का अनुमान लगाया जा सकता था। दमकल विभाग का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग की चपेट में आने से कई बसें जलकर राख हो गई हैं। बता दें कि इसके पहले गुरुवार की सुबह नोएडा सेक्टर-7 में म्यूजिक कंपनी के कार्यालय में भी आग लगने की खबर सामने आई थी। प्रात: 7 बजकर 30 मिनट पर लगी आग पर करीब 3 घंटे बाद काबू पाया गया था। दमकल विभाग की 4 गाड़ियों मौके पर जाकर आग बुझाने का प्रयास किया था। हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। माल के नुकसान का आकलन किया जा रहा है।