अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान, लाखों की शराब समेत चार तस्कर गिरफ्तार

हरियाणा से शराब की तस्करी कर बरेली में खपाने की थी योजना

गाजियाबाद। पंचायत चुनाव के साथ ही होली का पर्व भी नजदीक है। ऐसे में कच्ची शराब के साथ ही हरियाणा की निर्मित शराब की खेप तस्कर बड़े पैमाने पर खपाने की योजना बना रहे हैं। वहीं, आबकारी और पुलिस ने तस्करों को पकडऩे के लिए पूरा जोर लगा दिया है। तस्करों को पकडऩे के लिए मुखबिरों का भी सहारा लिया जा रहा है। कुछ संदिग्ध नंबरों को सर्विलांस में भी लगाकर ट्रेस किया जा रहा है। हालांकि इन तस्करों को पकडऩा आबकारी-पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। अभी दो दिन पहले ही मसूरी क्षेत्र से आबकारी विभाग एवं मसूरी पुलिस की संयुक्त टीम ने एक कार में शराब की बड़ी खेप पकड़ी थी। इसी प्रकार लोनी क्षेत्र में भी कई पेटी शराब बरामद करने के साथ कच्ची शराब एवं लहन को नष्ट किया गया था। जिनकी कीमत लाखों में थी। पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने बताया था कि पंचायत चुनाव में खपाने के लिए वे शराब ले जा रहे थे। आने वाले दिनों में भी भारी भरकम आर्डर उनके पास थे, जिसके लिए व्यवस्था की जा रही थी। इसी कड़ी में एक बार फिर आबकारी और विजयनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार करते हुए लाखों रूपए की अवैध शराब बरामद किया है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में पंचायत चुनाव तथा होली पर्व को देखते हुए प्रदेश के आबकारी आयुक्त एवं संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन के निर्देश पर छापेमार कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार सुबह आशीष पांडेय आबकारी निरीक्षक सेक्टर-4 गाजियाबाद, विवेक दुबे आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-3 मेरठ एवं विजयनगर थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान ताज हाईवे एनएच-24 कट से एक स्विफ्ट कार से 10 पेटी हरियाणा मार्का अग्रेजी शराब समेत शादाब पुत्र अनीश निवासी कस्बा रिडौरा बरेली, फैजल खान पुत्र जमालुद्दीन निवासी चौधरी ताला बरेली, विशाल तिवारी पुत्र जागेश्वर तिवारी निवासी खानबान बारादरी बरेली को गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक सेक्टर-4, आशीष पांडेय ने बताया कि पकड़े गयेे आरोपी हरियाणा से सस्ते दामों में शराब की तस्करी कर कार द्वारा बरेली में तस्करी के लिए लेकर आ रहे थे। आरोपी होली पर्व को लेकर मंहगे दामों में शराब की तस्करी कर मोटा मुनाफा कमाने का प्रयास कर रहे थे। जिनको समय रहते गिरफ्तार कर लिया गया। वही तिगड़ी गोल चक्कर से भी अवैध शराब की तस्करी कर रहे नारायण पुत्र दीप नारायण निवासी सुदामापुरी को 35 पव्वा पौवे मिस इंडिया देशी शराब समेत गिरफ्तार किया गया। पकड़़े गये आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्र्रवाई की जा रही है।
उन्होने बताया पंचायत चुनाव और होली करीब आने के साथ अवैध शराब माफियाओं पर नकेल कसने की तैयारी पूरी हो चुकी है। इसके लिए जिला प्रशासन, पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम लगातार क्षेत्रों में चेकिंग कर रही है। अवैध शराब के निर्माण और बिक्री रोकने के लिए छापेमारी की कार्रवाई भी की जा रही है।