अपर मुख्य अधिकारी ने ली सड़क सुरक्षा पर नियमों के पालन की शपथ

-सुरक्षित यातायात एवं यातायात नियमों का पालन करने की कर्मचारियों को दिलाई शपथ

ग्रेटर नोएडा। सड़क सुरक्षा पर नियमों के पालन के लिए शुक्रवार को जिला पंचायत गौतम बुद्धनगर सभागार में अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी द्वारा जिला पंचायत के अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।
अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिदिन सड़क दुर्घटना से मौतें हो रही हैं। हेलमेट का प्रयोग, सीट बेल्ट लगाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की दुर्घटना पर ऑडियो और वीडियो न बनाकर मानवीय पहलू सामने लाएं मदद को आगे आए। यदि ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं तो दुर्घटनाओं व घायल के बचाव में सहभागिता निभाएं। लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी निभानी चाहिए। खुद सुरक्षित रहें, दूसरों को सुरक्षित रखें और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए आदर्श नागरिकों की भूमिका का निर्वहन करें।

अपर मुख्य अधिकारी ने शपथ पत्र को पढते हुए कहा कि ”मैं शपथ लेता हूँ कि सड़क पर वाहन चलाने के पहले सभी सुरक्षा सम्बन्धी बातों का ध्यान रखूँगा, यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने परिजनों से पालन कराऊँगा, दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनूँगा, कार चलाते समय हमेशा सीटबेल्ट पहनूँगा, कभी भी शराब पीकर वाहन नहीं चलाऊँगा, वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करूँगा, मैं हमेशा एम्बुलेन्स और फायर बिग्रेड की गाडिय़ों को पहले जाने के लिए रास्ता दूँगा, सड़क दुर्घटना पीडि़तों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहूँगा।ÓÓ जिसे उपस्थित सभी कर्मचारियों ने दोहराते हुए सुरक्षित यातायात तथा यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। अक्सर लोग बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के वाहन चलाते हैं और दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। लापरवाही के कारण अब किसी के घर का चिराग न अस्त हो, इसके लिए शुक्रवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।