ओमिक्रॉन के खौफ के बीच किशोरों का वैक्सीनेशन शुरू

गौतमबुद्ध नगर में 27 सेंटर बनाए गए, पहले दिन उमड़ी भीड़

नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच सोमवार से किशोरों के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो गया। इस दौरान 15 से 18 साल के किशोरों को वैक्सीन लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग ने जिलेभर में 27 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए हैं। सभी सेंटरों पर पहले दिन काफी भीड़ देखने को मिली। प्रत्येक सेंटर पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए सतर्कता बरती गई। वैक्सीनेशन सेंटरों पर व्यवस्थाओं की जांच-पड़ताल के लिए नोडल अधिकारी भी तैनात किए गए हैं। नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है।

ओमिक्रॉन की दहशत भी हर तरफ देखने को मिल रही है। ऐसे में 15 से 18 साल के किशोरों के लिए भी कोरोनारोधी टीकाकरण की शुरुआत होना अच्छी बात है। किशोरों को टीका लगाने को जिले में कुल 27 केंद्र स्थापित किए गए हैं। कोविन पोर्टल पर पंजीकरण के बाद स्लाट बुक करा चुके किशोर टीका लगवाने पहुंचे। लाभार्थियों ने अपनी स्कूल आईडी, आधार कार्ड इत्यादि दिखाकर वैक्सीन लगवाई। केंद्रों पर किशोरों के साथ उनके माता-पिता भी मौजूद रहे।

उधर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि किशोरों के वैक्सीनेशन को 100 स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा सभी केंद्रों का निरीक्षण करने को नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। नोडल अधिकारियों ने विभिन्न केंद्रों पर जाकर वैक्सीनेशन कार्यक्रम का जायजा लिया। प्रत्येक केंद्र पर प्रतिदिन 400 किशोरों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

जनपद गौतमबुद्ध नगर में एपीजे स्कूल नोएडा, एसीसी कांवेंट स्कूल सेक्टर-33, महामाया बालिका इंटर कॉलेज सेक्टर-44, गौतमबुद्धनगर बालक इंटर कॉलेज ग्रेटर नोएडा, काल हूबर स्कूल सेक्टर-62, पं. सालिगराम इंटर कॉलेज हबीबपुर, नवजीवन इंटर कॉलेज गेझा, सेंट जोसफ स्कूल ग्रेटर नोएडा, केआर मंगलम ग्रेटर नोएडा, दा समसारा स्कूल वर्ल्ड एकेडमी ग्रेटर नोएडा, बिहारी लाल इंटर कालेज दनकौर, सरस्वती विद्यापीठ कॉलेज दनकौर आदि में वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया गया।